शीबा इनु रही 2021 की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन को पीछे छोड़ा- रिपोर्ट
क्रिप्टोकरेंसी सुनते ही बेशक पहला नाम बिटकॉइन ही दिमाग में आता हो, लेकिन शीबा इनु (SHIB) ने लोकप्रियता के मामले में इसे पीछे छोड़ दिया है। एक डॉग मीम से शुरू हुई इस क्रिप्टोकरेंसी को 'डोजकॉइन किलर' के तौर पर लाया गया था, लेकिन अब यह मजाक नहीं रही। क्रिप्टोकरेंसी प्राइस-ट्रैकिंग वेबसाइट कॉइनमार्केटकैप की मानें तो बिटकॉइन और ईथेरम जैसे नामों को पीछे छोड़कर SHIB साल 2021 में सबसे ज्यादा देखी गई क्रिप्टोकरेंसी बनी है।
SHIB पर आए 18 करोड़ से ज्यादा व्यूज
कॉइनमार्केटकैप के मुताबिक, पिछले 12 महीनों में SHIB क्रिप्टोकरेंसी पर 18.8 करोड़ से ज्यादा व्यूज आए हैं। वहीं, एपेक्स की क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन इस दौरान 14.5 करोड़ व्यूज के साथ दूसरी पोजीशन पर रही। लोकप्रियता का वास्ता मार्केट पोजीशन से नहीं है और SHIB दुनिया की 13वीं सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है, जिसका मार्केट कैप 20 अरब डॉलर से ज्यादा का है। बता दें, SHIB के सर्कुलेशन का लगभग 70.52 प्रतिशत सर्कुलेशन केवल आठ व्हेल अकाउंट्स के नियंत्रण में है।
ये क्रिप्टोकरेंसीज में टॉप-5 में शामिल रहीं
साल 2021 में क्रिप्टोकरेंसीज में निवेश करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी। डोजकॉइन इस साल सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिप्टोकरेंसीज में 10.7 करोड़ व्यूज के साथ तीसरी पोजीशन पर रही। चौथी पोजीशन पर जगह बनाने वाली कार्डनो को करीब 8.6 करोड़ व्यू मिले। वहीं, 8.1 करोड़ व्यूज के साथ ईथेरम क्रिप्टोकरेंसी पांचवी पोजीशन पर रही। सेफमून, सोलाना, कार्डनो और बाइनेंस जैसी क्रिप्टोकरेंसी के बारे में भी ढेरों यूजर्स ने सर्च किया।
इसलिए लोकप्रिय हुई SHIB क्रिप्टोकरेंसी
टेस्ला फाउंडर एलन मस्क ने इस साल अक्टूबर में चांद पर जाती शीबा इनू क्रिप्टोकरेंसी का मीम अपने ट्विटर प्रोफाइल पर शेयर किया था। उस वक्त टोकन 0.000026 डॉलर (0.0020 रुपये) पर ट्रेड कर रहा था। कॉइनमार्केटकैप के मुताबिक, एलन मस्क के ट्वीट के बाद इसकी वैल्यू करीब 50 प्रतिशत बढ़ गई और यह 0.000044 डॉलर (0.0033 रुपये) तक पहुंच गई। इस क्रिप्टोकरेंसी को जल्द ही स्टॉक ट्रेडिंग ऐप रॉबिनहुड पर भी लिस्ट किया जा सकता है।
अक्टूबर में भी सबसे ज्यादा चर्चा में थी SHIB
SHIB क्रिप्टोकरेंसी पहली बार सुर्खियों में नहीं है और अक्टूबर में भी यह सबसे ज्यादा चर्चा में रही थी। ICO एनालिटिक्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि इसके प्लेटफॉर्म पर जिन क्रिप्टोकरेंसीज के बारे में सबसे ज्यादा चर्चा की गई, उनमें 22 प्रतिशत शेयर के साथ SHIB टॉप पर रही। उस महीने ईथेरम का शेयर 8.1 प्रतिशत और बिटकॉइन का शेयर 7.2 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया था। इस मीम कॉइन को ट्विटर पर भी जमकर सपोर्ट मिल रहा है।
आखिर क्या है क्रिप्टोकरेंसी का मतलब?
क्रिप्टोकरेंसी ऐसी मुद्रा है, जो दिखती नहीं और जिसका लेनदेन पूरी तरह वर्चुअल होता है। यह एक तरह की एनक्रिप्टेड डिजिटल करेंसी है, जिसकी वैल्यू इसमें होने वाले निवेश के साथ बदलती रहती है। साल 2009 में बिटकॉइन के साथ इस वर्चुअल करेंसी सिस्टम की शुरुआत हुई और ढेरों नाम इस वर्चुअल करेंसी सिस्टम से जुड़ते चले गए। बिटकॉइन, ईथेरम और बाइनेंस कॉइन सबसे ज्यादा मार्केट कैपिटल वाली और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसीज हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
'शीबा इनु' दरअसल कुत्तों की एक प्रजाति का नाम है, जिससे जुड़ा मीम वायरल हो रहा था। केवल मजाक में इस क्रिप्टोकरेंसी की शुरुआत हुई और इसमें सबसे ज्यादा शेयर वाले आठ व्हेल अकाउंट्स को किए गए निवेश का आठ गुना फायदा हो चुका है।