
टिक-टॉक बैन होने के बाद यूज करें ये बेहतरीन वीडियो शेयरिंग ऐप्स
क्या है खबर?
भारत सरकार ने चीन की 59 ऐप्स को बैन कर दिया है। इनमें टिक-टॉक सहित शेयरइट और कैम स्कैनर जैसी ऐप्स शामिल हैं।
टिक-टॉक भारत में सबसे ज्यादा यूज की जाने वाली वीडियो शेयरिंग ऐप है। हालांकि, चीन-भारत तनाव के कारण इसे बैन कर दिया गया है।
अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो टिक-टॉक के आदी हैं तो घबराए नहीं। अब आप इसकी जगह भारत में अन्य वीडियो शेयरिंग ऐप्स यूज कर सकते हैं।
#1
चिंगारी
छत्तीसगढ़, ओडिशा और कर्नाटक के इंजीनियरों द्वारा बनाई गई वीडियो शेयरिंग ऐप चिंगारी टिक-टॉक की जगह स्वदेशी ऐप का उपयोग करने वालों के लिए एक अच्छा विकल्प है।
यह 2018 में ही लॉन्च हो गई थी, लेकिन हाल ही में वायरल हुई है।
इसे अभी तक गूगल प्ले स्टोर से 10 लाख बार डाउनलोड किया जा चुक है। इसे 4.6 रेटिंग मिली है।
चिंगारी कई भारतीय भाषाओं और डार्क मोड को सपोर्ट करती है।
#2
रोपोसो
साल 2013 में IIT दिल्ली के पूर्व छात्र मयंक भंगडिया, अविनाश सक्सेना और कौशल शुभ द्वारा डेवलप की गई रोपोसो को भी भारत में काफी पसंद किया जा रहा है।
इसे गूगल प्ले और ऐप स्टोर दोनों से डाउनलोड किया जा सकता है। अभी तक लगभग पांच करोड़ यूजर्स इसे डाउनलोड कर चुके हैं।
प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.7 और ऐप स्टोर पर 4.5 है। इसमें भी आप टिक-टॉक की तरह वीडियो बनाकर ऑडियो ऐड कर सकते हैं।
#3
बोलो इंडिया
टिक-टॉप की जगह बोलो इंडिया का उपयोग करना आपके अनुभव को और भी बेहतर बना देगा। हालांकि, इसका कॉन्सेप्ट उससे काफी अलग है। यह इंफोटेनमेंट पर ज्यादा ध्यान देती है।
गुड़गांव स्थित बोलो इंडिया हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली, मराठी, मलयालम और गुजराती सहित आठ भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करती है।
प्ले स्टोर पर इसे 4.6 रेटिंग दी गई है। मुंबई आधारित स्टार्ट-अप ने इसे डेवलप किया है। इसे अभी तक लाखों लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
#4
डबस्मैश
जोनास ड्रुपेल, रोलैंड ग्रेनेके और डैनियल तस्चिक द्वारा डेवलप की गई डबस्मैश सबसे पुरानी म्यूजिक वीडियो ऐप में से एक है, जिसे टिक-टॉक से बहुत पहले लॉन्च किया गया था।
यह एंड्रॉयड और iOS आधारित दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है।
इस ऐप के जरिए यूजर्स विभिन्न फिल्मों और टेलीविजन शो के लोकप्रिय लिप-सिंक कर सकते हैं। इसे गूगल प्ले पर 4.2 रेटिंग दी गई है। यह 20 भाषाओं को सपोर्ट करती है।
#5
टैंगी
जनवरी 2020 में गूगल ने नई स्किल सीखने के लिए टैंगी ऐप लॉन्च की थी।
इस वीडियो शेयरिंग ऐप का उद्देश्य लोगों को हर दिन नई चीजें सीखने में मदद करना है और उन्हें अपने शौक और जुनून पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करना है।
आप इस पर 60 सेकेंड की वीडियो बना सकते हैं। यह प्ले और ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है। ऐप स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.5 और प्ले स्टोर पर 3.8 रेटिंग है।