लॉकडाउन: पुलिस ने रुकवाया ऑटो, बीमार पिता को कंधे पर बैठाकर ले जाना पड़ा घर
देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला केरल के कोल्लम जिले के पलनूर में सामने आया है। यहां पुलिस ने ऑटो रिक्शे में अपने बीमार पिता को घर ले जा रहे एक शख्स को रोक लिया। आरोप है कि पुलिस ने रिक्शा को आगे नहीं जाने दिया, जिसके बाद उस शख्स को अपने पिता को कंधे पर बैठाकर घर ले जाना पड़ा।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने पिता को कंधे पर बैठाकर घर जा रहा है। उसके साथ चल रही महिला के हाथ में अस्पताल के दस्तावेज और दूसरा सामान है। सड़क पर मौजूद दूसरे कई लोग इस परिवार की फोटो लेते हुए देखे जा सकते हैं। गौरतलब है कि लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ने से लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी है।
घर से एक किलोमीटर दूर पुलिस ने रोका ऑटो रिक्शा
पलनूर तालुक के कुलाथुपुझा गांव के रहने वाले एक 65 वर्षीय बुजुर्ग को अस्पताल से छुट्टी मिली थी। उसका बेटा उसे घर ले जा रहा था, तभी पुलिस ने उनको रोक लिया। बुजुर्ग ने बताया कि अस्पताल के दस्तावेज दिखाने के बावजूद पुलिस ने उसके ऑटो रिक्शा को आगे जाने की इजाजत नहीं दी। पुलिस ने उनके घर से एक किलोमीटर दूर ऑटो रिक्शा को रुकवाया था। वहां से बुजुर्ग को उसका बेटा कंधे पर बैठाकर घर लेकर गया।
मानवाधिकार आयोग ने लिया स्वत: संज्ञान
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायसल होने के बाद राज्य के मानवाधिकार आयोग ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया है। यह वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
यहां देखिये घटना की वीडियो
केरल में कोरोना वायरस के कितने मामले?
केरल में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 388 है, जिनमें से 167 सक्रिय मामले हैं और तीन की मौत हुई है। देश में महामारी की शुरुआत के समय बुरी तरह प्रभावित हुए केरल में पिछले 24 घंटों में केवल एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। बुधवार को यहां सात लोग स्वस्थ हुए, जिसके बाद राज्य में महामारी को हराने वाले लोगों की संख्या 218 पहुंच गई है। यह पूरे देश में सर्वाधिक है।
इस खबर को शेयर करें