
टिक-टॉक वीडियो बनाते वक्त घायल हुए युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम
क्या है खबर?
वीडियो शेयरिंग ऐप टिक-टॉक के लिए वीडियो बनाने के सिलसिले में कई लोगों की मौत हो चुकी है।
ताजा मामला कर्नाटक से सामने आया है। यहां टिक-टॉक वीडियो बनाते हुए लगभग 10 दिन पहले घायल हुए 22 वर्षीय युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
दरअसल, कुमारास्वामी नामक यह युवक टिक-टॉक वीडियो के लिए बैकफ्लिप कर रहा था। इस दौरान वह गिर गया, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई।
आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
मामला
ऑर्केस्ट्रा में काम करता था युवक
कुमारास्वामी 15 जून को एक स्थानीय स्कूल में वीडियो शूट कर करहा था।
ऑर्केस्ट्रा में सिंगर और डांसर का काम करने वाला कुमारास्वामी अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला शख्स था।
परिवार वालों ने बताया कि उसके पास स्मार्टफोन नहीं था। उसके इस स्टंट को उसके दोस्त टिक-टॉक पर अपलोड करने के लिए शूट कर रहे थे।
इस दौरान उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। तब से अस्पताल में भर्ती कुमारास्वामी जिंदगी की जंग हार गया।
अन्य मामला
राजस्थान में टिकटॉक वीडियो बनाते वक्त हुई थी नाबालिग की मौत
बीते बुधवार को राजस्थान के कोटा में एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी।
पुलिस ने बताया कि घटना के दिन नाबालिग मोबाइल पर वीडियो देख रहा था।
वह अपनी मां की चूड़ियां और मंगलसूत्र पहनकर बाथरूम में घुसा। दुर्घटनावश मंगलसूत्र बाथरूम के दरवाजे के हैंडल से अटक गया।
इससे मंगलसूत्र की चैन फंदे की तरह उसकी गर्दन से कस गई और गला घुटने से उसकी मौत हो गई।
पुराना मामला
टिक-टॉक की आदी महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या
कुछ दिन पहले तमिलनाडु में टिक-टॉक की आदी एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी।
दरअसल, राज्य के अरियालुर में रहने वाली दो बच्चों की मां अनिता टिक-टॉक पर काफी एक्टिव रहती थी। इसी बात को लेकर उसके पति ने उसे डांट दिया था।
इससे नाराज होकर महिला ने जहर पी लिया। इसका उसने वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जिसमें वह अपने पति से बच्चों का ध्यान रखने को कह रही है।
दिल्ली
टिक-टॉक वीडियो बनाने के लिए की लूटपाट
वीडियो शेयरिंग ऐप टिक-टॉक का जादू लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है। कुछ लोग इसके इतने आदी हो गए हैं कि लूटपाट तक करने लगे है।
हाल ही में दिल्ली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया था, जिसने टिक-टॉक के लिए हाई क्वालिटी वीडियो बनाने के लिए आईफोन लूट लिया।
जब आरोपी युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा तो इस बात का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटा हुआ फोन बरामद किया था।
टिक-टॉक पर बैन
भारत में एक बार बैन हो चुकी है टिक-टॉक
मद्रास हाई कोर्ट ने 3 अप्रैल को टिक-टॉक को लेकर केंद्र सरकार को निर्देश दिया था।
कोर्ट ने केंद्र को टिक-टॉक की डाउनलोडिंग पर बैन लगाने को कहा था।
इसके साथ हाई कोर्ट ने मीडिया को भी यह निर्देश दिया है कि टिक-टॉक पर बने वीडियो का प्रसारण न किया जाए।
कोर्ट का कहना था कि इसके माध्यम से अश्लील सामग्री परोसी जा रही है, जो बच्चों के लिए हानिकारक है।
हालांकि, बाद में ये बैन हटा दिया गया था।