
वीचैट जैसी सुपर ऐप बनाने के लिए हाथ मिला सकती हैं रिलायंस और फेसबुक
क्या है खबर?
मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंल इंडस्ट्रीज और सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक साथ मिलकर एक सुपर ऐप बनाने का विचार कर रही है।
चीनी ऐप वीचैट की तर्ज पर बनने वाली इस ऐप में यूजर्स को चैटिंग के अलावा शॉपिंग समेत अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।
इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों कंपनियां व्हाट्सऐप के यूजर्स बेस का फायदा उठाकर आगे बढ़ाना चाहती हैं।
दोनों कंपनियां मिलकर इस प्रोजेक्ट में फंडिंग, तकनीकी जानकारी और अपनी-अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल करेंगी।
साझेदारी
सुपर ऐप में हो सकते हैं ये फीचर्स
रिपोर्ट में बताया गया है कि फेसबुक और रिलायंस मिलकर एक ऐसी ऐप बनाना चाहती हैं जहां यूजर्स चैटिंग के साथ रिलायंस रिटेल स्टोर से राशन खरीद सके, ajio.com से शॉपिंग कर सके और जियोमनी के जरिये भुगतान कर सके।
इस ऐप में यूजर्स को डिजिटल पेमेंट, सोशल मीडिया, गेमिंग के अलावा होटल और फ्लाइट बुकिंग के साथ-साथ दूसरे फीचर भी मिलेंगे।
इससे कंपनियां यूजर्स की खर्च करने की आदत का भी पता लगा सकेगी।
जानकारी
मॉर्गन स्टैनली बैंक की सेवाएं ले रहीं हैं कंपनियां
इस डील को लेकर दोनों कंपनियों के बीच बातचीत जारी है। निवेश से संबंधी बारीकियों को सुलझाने के लिए इन्होंने मॉर्गन स्टैनली बैंक की सेवाएं ली हैं। हालांकि, अभी तक दोनों की तरफ से इस पर आधिकारी पुष्टि नहीं हुई है।
साझेदारी
शीर्ष वकीलों और कंसल्टेंट्स की मदद ले रही कंपनियां
मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा, "अभी समझौते को लेकर बातचीत चल रही है। यह एक शानदार साझेदारी होने जा रही है। यह केवल आर्थिक निवेश नहीं है। यह ऐसे मूल्य और बिजनेस तैयार करने के बारे में है जो फेसबुक और रिलायंस को एक अलग पहचान देगें।"
सूत्रों ने कहा कि दोनों कंपनियां अमेरिका के शीर्ष वकीलों और कंसल्टेंट्स की सलाह ले रही हैं जो इस समझौते के कानूनी और टैक्स से जुड़े मुद्दे देखेंगे।
निवेश
रिलायंस जियो के 10 प्रतिशत शेयर खरीद सकती है फेसबुक
सूत्रों ने बताया कि अभी अंतिम स्थिति के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि इस साझेदारी की अंतिम तस्वीर साफ नहीं हुई है।
उन्होंने कहा, "एक नई कंपनी भी बनाई जा सकती है, जिसमें फेसबुक और रिलायंस, दोनों निवेश कर सकती हैं। या फेसबुक रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल में निवेश कर सकती है।"
पिछले महीने खबरें आई थी कि फेसबुक रिलायंस जियो के 10 प्रतिशत शेयर खरीद सकती है।
असर
कोरोना वायरस के कारण बातचीत में देरी
मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण बातचीत में देरी भी हो सकती है। साथ ही अभी यात्राओं पर भी प्रतिबंध लगा हुआ है।
उन्होंने कहा कि रिलायंस की प्राथमिकता अपने स्टोर को चलाए रखना है ताकि लोगों को जरूरी सामान खरीदने में मुश्किलें न आए।
रिलायंस पहले ही कह चुकी है कि वह जियो और रिटेल के लिए पैसे जुटाने की कोशिश में लगी हुई है।