
कौन हैं OpenAI के सॉफ्टवेयर इंजीनियर यश कुमार, जिन्होंने ChatGPT एजेंट बनाने में दिया योगदान?
क्या है खबर?
OpenAI ने अपने नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एजेंट ChatGPT एजेंट को लॉन्च कर दिया है। इस AI एजेंट को बनाने में भारतीय मूल के यश कुमार की अहम भूमिका रही है। यह टूल यूजर्स के लिए कंप्यूटर आधारित कई जटिल कामों को आसान बना देगा। डेमो के दौरान कंपनी ने बताया कि यह टूल न सिर्फ ब्राउजर बल्कि पूरे कंप्यूटर को एक्सेस कर सकता है और कई कार्यों को खुद से पूरा करने में सक्षम है।
परिचय
कौन हैं यश कुमार?
भारतीय मूल के यश ने IIIT-हैदराबाद से कंप्यूटर साइंस में डिग्री ली है। उन्होंने नवंबर, 2023 में OpenAI जॉइन किया था और अब कंपनी के सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय में काम कर रहे हैं। यश इससे पहले गूगल में 8 साल तक सॉफ्टवेयर इंजीनियर रह चुके हैं और बाद में उन्होंने स्क्रैच और डोरडैश जैसी कंपनियों में लीडरशिप रोल निभाया। अब वह OpenAI में ChatGPT एजेंट के विकास में अपना प्रमुख योगदान दे रहे हैं।
खासियत
ChatGPT एजेंट की खासियत
ChatGPT एजेंट एक ऐसा स्मार्ट टूल है जो ईमेल भेजने, फाइल एडिट करने, कैलेंडर मैनेज करने और कोड रन करने जैसे काम खुद कर सकता है। यह टूल 'वर्चुअल कंप्यूटर' का उपयोग करता है और कठिन कार्यों को भी काफी तेजी से निपटा सकता है। कंपनी ने बताया कि यह एजेंट किसी भी एक्शन से पहले यूजर्स से अनुमति लेता है। इसमें उच्च स्तरीय सुरक्षा उपाय भी शामिल हैं, ताकि इसका दुरुपयोग न हो सके।