कंगना रनौत की बहन रंगोली पर ट्विटर ने उठाया सख्त कदम, सस्पेंड किया अकाउंट
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर किसी न किसी को निशाने पर लेकर बयानबाजी करती रहती हैं। इसी कारण कई बार हंगामा भी खड़ा हो चुका है। इस बार भी ऐसा ही कुछ उनके एक ट्वीट के कारण हुआ है। इस बार रंगोली को हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखना अब काफी महंगा पड़ गया है। दरअसल, अब ट्विटर ने रंगोली का अकाउंट सस्पेंड कर दिया है।
रंगोली के इस ट्वीट पर मचा बवाल
हाल ही में रंगोली ने एक ट्वीट में डॉक्टर्स और पुलिस पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा था, 'एक जमाती की कोरोना से मौत हो गई। जब पुलिस और डॉक्टर्स की टीम उनके परिवारों की जांच करने गई तो उन पर हमला किया और मार दिया। इन मुल्लाओं+धर्मनिरपेक्ष मीडिया को लाइन में खड़ा करके गोली मार देनी चाहिए। वह हमें नाजी कहते थे, लेकिन क्या चिंता है। जिंदगी इन फेक तस्वीरों से ज्यादा जरूरी है।'
मुरादाबाद में हुआ था पुलिस और डॉक्टर्स पर हमला
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में कुछ दिन पहले कोरोना वायरस से प्रभावित मरीज मिले थे। इन्हें हॉस्पिटल ले जाने के लिए जब डॉक्टर्स और पुलिस की टीम वहां पहुंची तो वहां के स्थानीय लोगों ने उन पर हमला कर डाला। इस हमले में कई डॉक्टर्स, सुरक्षा के तैनात पुलिसकर्मी और पैरा मेडिकल टीम घायल हो गई। इन दिनों चारों ओर इस हमले की चर्चा हो रही है।
रीमा कागती ने की थी मुंबई पुलिस से शिकायत
रंगोली के इस ट्वीट पर काफी हंगामा खड़ा हुआ। कई फिल्मी हस्तियों ने उनकी निंदा करनी शुरु कर दी। वहीं मशहूर फिल्मकार रीमा कागती ने अपने एक ट्वीट में मुंबई पुलिस को टैग करते हुए कहा, 'मुंबई पुलिस कृपया आप इसे देखेंगे और कोई कार्रवाई करेंगे? क्या इससे नहीं फैलती फेक न्यूज और कई लोगों के खिलाफ नफरत और हिंसा को नहीं उकसाया जा रहा?' रीमा के इस ट्वीट के बाद से ही रंगोली का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो गया।
रंगोली को मिली थी चेतावनी
हाल ही में ट्विटर को रंगोली को चेतावनी दी थी कि वह लोगों में हिंसा भड़काने वाले पोस्ट न करें। इसके बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आईं। उन्होंने इसके बाद ट्विटर को जवाब देते हुए लिखा, 'तो क्या ट्विटर राष्ट्रविरोधी है? जब मैंने ट्विटर जॉइन किया था उस समय किसी ने मुझे कहा था कि यह तो बेजान सा है। अगर उन्होंने मेरा अकाउंट सस्पेंड किया तो यह वापिस उसी कब्रिस्तान में चला जाएगा जहां पहले था।'
अकाउंट सस्पेंड होने पर भड़की रंगोली
अकाउंट सस्पेंड होने के बाद रंगोली ने कहा, 'ट्विटर एक अमेरिकन प्लेफॉर्म है जो पूरी तरह से पक्षपाती और भारत विरोधी है। लोग हिन्दू देवताओं का मजाक उड़ा सकते है, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को आतंकवादी कह सकते हैं, लेकिन अगर आप पुलिस और डॉक्टर्स पर पत्थरबाजी करने वालों पर कुछ कहेंगे तो आपका अकाउंट सस्पेंड कर दिया जाता है। मुझे अपनी ईमानदार राय रखने के लिए ऐसे मंच की जरूरत नहीं है। इसलिए मैं दोबारा इसे एक्टिव नहीं करूंगी।'