ट्रूकॉलर अनइंस्टॉल करने के बाद उसके डाटाबेस में रहता है आपका नंबर, ऐसे हटाएं
दुनिया भर में करोड़ो लोग कॉलर आईडी ऐप ट्रूकॉलर का उपयोग कर रहे हैं। इसका उपयोग किसी अनजान नंबर के बारे में पता लगाने के लिए किया जाता है। ऐसा ट्रूकॉलर की एक अड्रेस बुक के माध्यम से होता है। क्या आप जानते हैं कि चाहे आप ऐप का उपयोग करें या नहीं एक बार नंबर रजिस्टर करने के बाद आपका नंबर उसके डाटाबेस में सेव हो जाता है। कोई भी आपके नंबर के जरिए आपका पता जान सकता है।
नंबर डिएक्टिवेट करना है जरूरी
अगर आप सोचते हैं कि आपने कभी भी अपना नंबर इस ऐप पर रजिस्टर नहीं किया है तो इसके डाटाबेस में आपका नंबर कैसे होगा तो आपका आपका सोचना गलत है। आपको बता दें कि अगर आपसे पहले किसी और ने इस नंबर का उपयोग कर ट्रूकॉलर पर रजिस्टर किया होगा तब भी यह उसके डाटाबेस में होगा। अगर आप चाहते हैं कि आपके नंबर से कोई आपके पते की जांच न कर पाए तो उसे ट्रूकॉलर से डिएक्टिवेट करें।
एंड्रॉयड से ऐसे करें डिलीट
अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें ट्रूकॉलर से अपने नंबर को हटाने के लिए सबसे पहले ट्रूकॉलर ऐप ओपन करें। अब सबसे ऊपर दिए गए पीपुल आइकन पर टैप करें। इसके बाद सेंटिंग में जाकर अबाउट या प्राइवेसी पर टैप करें। अब आपको अकाउंट डिएक्टिवेट करने के लिए ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर टैप करें। इस प्रकार आप आसानी से अपना नंबर ट्रूकॉलर से डिएक्टिवेट कर पाएंगे।
आईफोन के लिए अपनाएं यह तरीका
वहीं अगर आप आईफोन यूज कर रहे हैं तब भी आपको अकाउंट डिएक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले ट्रूकॉलर ऐप ओपन करनी होगी। उसके बाद राइट साइड में ऊपर की ओर दिए गए गियर आयकन पर टैप करें। अब आपको अवाउट ट्रूकॉलर को ओपन करना होगा। इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और डिएक्टिवेट के लिए दिए गए बटन पर टैप करें। फिर अकाउंट डिएक्टिवेट हो जाएगा। ध्यान रखें कि अब आप ट्रूकॉलर पर किसी भी नंबर को जांच नहीं पाएंगे।
ऐसे करें अनलिस्ट
अब अपना नंबर अनलिस्ट करने के लिए सबसे पहले ट्रूकॉलर के अनलिस्ट पेज पर जाएं। उसके बाद अपने देश के कोड के साथ अपना मोबाइल नंबर डालें। अब आप नंबर अनलिस्ट क्यों कर रहे यह बताने के लिए दिए गए गए कई ऑप्शन्स में से किसी एक का चयन करें। इसके बाद वेरफिकेशन कैप्चा कोड दर्ज करें और अनलिस्ट पर टैप करें। अनलिस्ट रिक्वेस्ट मिलने के लगभग 24 घंटे के अंदर आपका नंबर हटा दिया जाता है।
भविष्य में उठा सकते हैं लाभ
ध्यान रखें कि नंबर डिएक्टिवेट करने का मतलब यह नहीं कि आप कभी इस सर्विस का फायदा नहीं उठा पाएंगे। आप जब भी चाहें तब ऐप इंस्टाल कर फिर से उस नंबर को ट्रूकॉलर पर रजिस्टर कर सकते हैं।