Page Loader
मंगलसूत्र पहनकर टिकटॉक वीडियो बना रहा था नाबालिग, गला घुटने से हुई मौत

मंगलसूत्र पहनकर टिकटॉक वीडियो बना रहा था नाबालिग, गला घुटने से हुई मौत

Jun 21, 2019
12:57 pm

क्या है खबर?

राजस्थान में टिकटॉक ऐप के लिए वीडियो बनाते हुए एक 12 वर्षीय लड़के की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, बुधवार को हुई यह घटना कोटा के विज्ञान नगर की है। यहां लड़के ने वीडियो बनाने के लिए अपनी मां की चूड़ियां और मंगलसूत्र पहना और बाथरूम में चला गया। जब कुछ देर बाद वह वापस नहीं निकला तो घर वालों को चिंता हुई। उन्होंने दरवाजा खोलकर देखा तो बाथरूम के फर्श पर लड़के की लाश पड़ी थी।

घटना

गला घुटने से हुई मौत

पुलिस ने बताया कि घटना के दिन नाबालिग मोबाइल पर वीडियो देख रहा था। वह अपनी मां की चूड़ियां और मंगलसूत्र पहनकर बाथरूम में घुसा। दुर्घटनावश मंगलसूत्र बाथरूम के दरवाजे के हैंडल से अटक गया। इससे मंगलसूत्र की चैन फंदे की तरह उसकी गर्दन से कस गई और गला घुटने से उसकी मौत हो गई। जब घर वालों ने दरवाजा खोलकर देखा तो उसकी लाश फर्श पर पड़ी थी और उसके हाथ में पांच चूड़ियां थी।

हादसे

पहले भी हुए हैं ऐसे हादसे

इलाके के पुलिस अधिकारी के मुताबिक, लड़के की मौत वीडियो शूट करने के दौरान हुई होगी, जब मंगलसूत्र की चैन दरवाजे से अटक गई, जिससे उसका गला घुट गया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसके घर वालों को सौंप दिया है। छठी क्लास में पढ़ने वाले इस लड़के के पिता का चूड़ियां का कारोबार है। बता दें, यह पहली बार नहीं है जब टिकटॉक वीडियो के चलते किसी की जान गई हो। पहले भी ऐसे मामले आ चुके हैं।

तमिलनाडु

टिकटॉक की आदी महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या

कुछ दिन पहले तमिलनाडु में टिकटॉक की आदी एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। दरअसल, राज्य के अरियालुर में रहने वाली दो बच्चों की मां अनिता टिकटॉक पर काफी एक्टिव रहती थी। इसी बात को लेकर उसके पति ने उसे डांट दिया था। इससे नाराज होकर महिला ने जहर पी लिया। इसका उसने वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जिसमें वह अपने पति से बच्चों का ध्यान रखने को कह रही है।

दिल्ली

टिकटॉक वीडियो बनाने के लिए की लूटपाट

वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक का जादू लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है। कुछ लोग इसके इतने आदी हो गए हैं कि लूटपाट तक करने लगे है। हाल ही में दिल्ली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया था, जिसने टिकटॉक के लिए हाई क्वालिटी वीडियो बनाने के लिए आईफोन लूट लिया। जब आरोपी युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा तो इस बात का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटा हुआ फोन बरामद किया था।

बैन

भारत में एक बार बैन हो चुकी है टिकटॉक

मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच ने 3 अप्रैल को वीडियो ऐप टिकटॉक को लेकर केंद्र सरकार को निर्देश दिया था। कोर्ट ने केंद्र को टिकटॉक की डाउनलोडिंग पर बैन लगाने को कहा था। इसके साथ हाई कोर्ट ने मीडिया को भी यह निर्देश दिया है कि टिकटॉक पर बने वीडियो का प्रसारण न किया जाए। कोर्ट का कहना था कि इसके माध्यम से अश्लील सामग्री परोसी जा रही है, जो बच्चों के लिए काफी हानिकारक है।

जानकारी

24 अप्रैल को हटा था बैन

24 अप्रैल को मद्रास हाई कोर्ट ने टिकटॉक पर लगे बैन को हटा लिया था। जस्टिस किरूबकारन और जस्टिस एसएस सुंदर की बेंच ने इसकी डाउनलोडिंग पर लगे बैन को हटाने का आदेश दिया था।