
राजकुमार राव की 'मालिक' का बॉक्स ऑफिस पर हाल-बेहाल, सातवें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक सप्ताह पूरा हो गया है। 11 जुलाई को रिलीज हुई इस गैंगस्टर ड्रामा फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन दर्शकों ने इसे सिरे से नकार दिया है। पहले दिन से ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए तरसती नजर आ रही है। हर गुजरते दिन के साथ फिल्म का कारोबार घटता जा रहा है। आइए जानें 'मालिक' ने सातवें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
कमाई
7 दिन में 25 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई फिल्म
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'मालिक' ने अपनी रिलीज के सातवें दिन यानी पहले गुरुवार को 1.29 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 21.14 करोड़ रुपये हो गया है। 'मालिक' के निर्देशन की कमान पुलकित ने संभाली है, वहीं फिल्म का निर्माण कुमार तौरानी ने टिप्स फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है। इस फिल्म में मानुषी छिल्लर, प्रोसेनजीत चटर्जी, हुमा कुरैशी और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं।
मुकाबला
बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से हो रहा 'मालिक' का सामना
बॉक्स ऑफिस पर 'मालिक' का सामना विक्रांत मैसी की 'आंखों की गुस्ताखियां' और अनुराग बसु की 'मेट्रो... इन दिनों' से हो रहा है। हालांकि, इन दोनों ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हाल-बेहाल है। मोहित सूरी की 'सैयारा' और सोनाक्षी सिन्हा की 'निकिता रॉय' आखिरकार 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसके अलावा अनुपम खेर के निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' भी दर्शकों के बीच आ चुकी है।