Page Loader
उत्तराखंड: जमातियों के कोरोना संक्रमित मिलने पर बंद कराई मुस्लिम फल विक्रेता की दुकान, FIR दर्ज

उत्तराखंड: जमातियों के कोरोना संक्रमित मिलने पर बंद कराई मुस्लिम फल विक्रेता की दुकान, FIR दर्ज

Apr 08, 2020
01:31 pm

क्या है खबर?

उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक मुस्लिम फल विक्रेता की दुकान बंद कराने का मामला सामने आया है। इलाके में तबलीगी जमात के छह सदस्यों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद आरोपियों ने मुस्लिम फल विक्रेता को दुकान बंद कराने को कहा। घटना का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले में छह आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

वीडियो

फल विक्रेता से कहा- तुम्हारी तरफ से बहुत दिक्कत हो रही है

सोंमवार के बताए जा रहे वायरल वीडियो में कुछ लोगों को सड़क किनारे फल की दुकान लगाने वाले एक शख्स से उसका नाम पूछते हुए सुना जा सकता है। जब वह अपना नाम जावेद बताता है तब एक आरोपी उससे दुकान बंद करने को कहता है। आरोपी कह रहा है, "तुम्हारी तरफ से बहुत दिक्कत हो रही है, बंद करो... हमने शुरू से समझाया लेकिन आपके लोग समझ नहीं रहे तो हमारे पास कोई दूसरा उपाय नहीं है।"

वीडियो

हिंदू फल विक्रताओं से मुस्लिम फल विक्रता दिखने पर सूचित करने को कहा

इस दौरान जब पास का एक हिंदू फल विक्रेता अपनी दुकान भी बंद करने के बारे में पूछता है तो आरोपी उससे कहते हैं, "आपसे नहीं कर रहे हैं क्योंकि इनके (मुस्लिम फल विक्रता) मोहल्ले से आ रहे है डायरेक्ट।" एक आरोपी को अन्य हिंदू विक्रताओं से कोई भी मुस्लिम फल विक्रेता दिखने पर उन्हें सूचित करने की बात कहते हुए भी सुना जा सकता है। इसके बाद आरोपी एक महिला फल विक्रेता को अपना नंबर देते हैं।

ट्विटर पोस्ट

देखें घटना का पूरा वीडियो

पूरा मामला

पुलिस ने बताया क्या था पूरा मामला

हल्द्वानी कोतवाली पुलिस स्टेशन के SHO संजय कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए कहा, "वीडियो में छह आरोपियों, मनीष खाती, कमल नेगी, मनोज सिंह, हरेंद्र गोस्वामी, राकेश टपोला और चमन गोस्वामी, को फल विक्रताओं के नाम पूछ रहे हैं। जब उन्हें पता चलता है कि एक मुस्लिम फल विक्रेता बनबुलपुरा इलाके से आता है जहां छह जमातियों को संक्रमित पाया गया है, वे उसको दुकान बंद करने और महामारी खत्म होने के बाद ही इसे खोलने की कहते हैं।"

जानकारी

पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए दर्ज किया मामला

पुलिस ने मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफे FIR दर्ज की है। SHO कुमार ने बताया कि छह आरोपियों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने और खतरनाक बीमारी का संक्रमण फैलाने के आरोपों के तहत केस दर्ज किया गया है।

अफवाहें

फैल रही हैं मुस्लिमों के थूक कर सब्जी और फल बेचने की अफवाहें

पिछले महीने तबलीगी जमात ने दिल्ली के निजामुद्दीन की मस्जिद में एक धार्मिक आयोजन किया था जिसमें हजारों लोग शामिल हुए थे। इस आयोजन से देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल गया और लगभग 1,500 जमातियों को संक्रमित पाया जा चुका है। इसके बाद देश के कई हिस्सों में मुस्लिमों के सब्जियों और फलों पर थूक करने कर उन्हें बेचने की अफवाह फैल रही हैं और कई जगह मुस्लिमों पर हमला भी हुआ है।