
क्या भारत में बैन के बाद वापस आएगा फ्री फायर गेम? जानें हर सवाल का जवाब
क्या है खबर?
भारत सरकार ने लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम फ्री फायर पर बैन लगा दिया है।
सरकार ने IT ऐक्ट के सेक्शन 69A के तहत फ्री फायर समेत 54 चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाया है।
फ्री फायर गेम को पसंद करने वाले लाखों प्लेयर्स इस पर लगे बैन से नाखुश हैं और इसकी वापसी की उम्मीद भी कर रहे हैं।
ऐसे में हम फ्री फायर गेम पर लगाए गए बैन से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपके लिए लेकर आए हैं।
वजह
फ्री फायर गेम पर बैन क्यों लगाया गया है?
चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाने के पीछे सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा को वजह बताया है।
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय का कहना है कि बैन की गईं ऐप्स भारतीय नागरिकों सा सेंसिटिव डाटा चीन और दूसरे देशों के सर्वर्स पर भेज रही थीं।
इसके अलावा कहा गया है कि इनमें से कई ऐप्स सरकार की ओर से पहले बैन की गईं ऐप्स का रीब्रैंडेड वर्जन थीं और उनकी तरह ही काम कर रही थीं।
बैन
गेम बैन किए जाने के बाद क्या हुआ?
सरकार की ओर से दिए गए आदेश के बाद गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर ने फ्री फायर गेम को अपने एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म्स से हटा दिया है। यानी कि भारत में नए यूजर्स अब यह गेम डाउनलोड नहीं कर सकते।
हालांकि, बैन के बावजूद यह गेम सैमसंग गैलेक्सी स्टोर जैसे कुछ थर्ड-पार्टी स्टोर्स पर उपलब्ध है।
इसके अलावा जिनके फोन में पहले से गेम इंस्टॉल था, वे गेम खेल सकते हैं।
बयान
गेम पर बैन लगने के बाद गरेना ने क्या कहा?
फ्री फायर गेम बनाने वाली कंपनी गरेना ने बैन के बाद मीडिया को दिए बयान में कहा कि वह मामले की जांच कर रही है।
गरेना ने कहा, "हमें पता है कि फ्री फायर भारत में गूगल प्ले और iOS ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है और कुछ यूजर्स गेमिंग नहीं कर पा रहे हैं। हम इस स्थिति पर काम कर रहे हैं और हमारे यूजर्स को हुई परेशानी के लिए माफी मांगते हैं।"
आशंका
क्या क्राफ्टॉन की मांग के चलते बैन किया गया गेम?
PUBG मोबाइल और बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) गेम बनाने वाली क्राफ्टॉन ने गरेना पर कॉपीराइट के उल्लंघन का आरोप लगाया है।
क्राफ्टॉन ने गूगल और ऐपल से फ्री फायर गेम को हटाने की मांग की थी।
कयास लग रहे थे कि क्राफ्टॉन की मांग के बाद गेम पर बैन लगाया गया है, लेकिन ऐसा नहीं है।
सरकार के आदेश में कहीं भी क्राफ्टॉन और किसी अन्य पक्ष की ओर से बैन की मांग का जिक्र नहीं किया गया है।
गेमिंग
क्या अब भी खेल सकते हैं फ्री फायर गेम?
फ्री फायर गेम थर्ड-पार्टी स्टोर्स से डाउनलोड करने का विकल्प अब भी भारतीय एंड्रॉयड यूजर्स को मिल रहा है।
हालांकि, प्लेयर्स तभी तक गेमिंग कर सकते हैं, जब तक फ्री फायर गेम के सर्वर भारत में पूरी तरह ब्लॉक नहीं किए जाते।
बैन के बाद गेम डाउनलोड करना और खेलना डाटा सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है।
साथ ही ऐप स्टोर्स से हटाए जाने के चलते अब गेम को कोई अपडेट भी नहीं मिलेगा।
उम्मीद
क्या भारत में वापसी कर सकता है फ्री फायर?
साल 2020 में PUBG मोबाइल गेम बैन होने के बाद क्राफ्टॉन पिछले साल इसका इंडिया एक्सक्लूसिव वर्जन बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया नाम से लेकर आई।
साल 2009 में शुरू हुई गरेना कंपनी का मुख्यालय सिंगापुर में है और इसका चीन से सीधा कनेक्शन ना होने के चलते गेम रीलॉन्च किया जा सकता है।
अगर गरेना सरकार की ओर से तय किए गए नियमों का पालन करती है तो मंत्रालय की ओर से फ्री फायर गेम से बैन हटाया जा सकता है।
राहत
क्या फ्री फायर मैक्स गेम भी बैन हुआ है?
बैन की गईं ऐप्स की लिस्ट में गरेना की ओर से पिछले साल लॉन्च किए गए फ्री फायर मैक्स गेम का नाम शामिल नहीं है।
ऐसे में फ्री फायर के अपग्रेडेड वर्जन फ्री फायर मैक्स पर बैन नहीं लगाया गया है।
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह गेम अब भी गूगल प्ले स्टोर पर लिस्टेड है।
हालांकि, ऐपल ऐप स्टोर से फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स दोनों ही गेम्स को हटा दिया गया है।
जानकारी
फ्री फायर की जगह कौन से गेम्स खेलें?
फ्री फायर के विकल्प के तौर पर आप BGMI, PUBG: न्यू स्टेट, कॉल ऑफ ड्यूटी (COD) मोबाइल, पिक्सल्स अननोन बैटल ग्राउंड, इनफिनिटी ऑप्स: ऑनलाइन FPS साइबरपंक शूटर, स्कारफॉल: द रॉयल कॉम्बैट और मास्कगन जैसे गेम्स खेल सकते हैं।