इंस्टाग्राम पर कैसे बनाएं कस्टम सेल्फी स्टिकर्स?
क्या है खबर?
इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए तरह-तरह के फीचर निकालता रहता है ताकि वो अपने वीडियो और स्टोरी को बेहतर बना सकें।
हाल ही में इंस्टाग्राम ने अपना एक नया फीचर शामिल किया है, जिसमें यूजर अपने कस्टम सेल्फी स्टिकर्स बना सकते हैं।
सेल्फी स्टिकर फीचर में मेंबूमरैंग-शैली के एनिमेटेड स्टिकर बना सकते हैं जो देखने में बहुत ही अच्छे लगते हैं।
आइए जानते हैं कि यूजर्स कैसे कस्टम सेल्फी स्टिकर्स बना सकते हैं।
स्टेप
इंस्टाग्राम पर कस्टम सेल्फी स्टिकर्स बनाएं और भेजें
स्टेप 1: सबसे पहले आप इंस्टाग्राम ऐप पर जाएं।
स्टेप 2: स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने पर बटन को टैप करके एक चैट को ओपन करें जिसे आप कस्टम सेल्फी स्टिकर भेजना चाहते हैं।
स्टेप 3: इसके बाद स्टिकर आइकन पर टैप करें जो आपको मैसेज बार के दाईं ओर दिखाई देगा।
स्टेप 4: इसके बाद मेन्यू में सेल्फी ऑप्शन पर क्लिक करें।
चरण 5: अब उस सेल्फी पर क्लिक करें जिसका आप स्टिकर बनाना चाहते हैं।
स्टेप्स
आगे इन स्टेप्स को करें फॉलो
स्टेप 6: सेल्फी क्लिक के दौरान आप कैमरे पर टैप करके इमेज का कलर और बैकग्राउंड भी बदल सकते हैं।
स्टेप 7: इसके बाद आप कैमरा स्क्रीन के ठीक नीचे उपलब्ध छह विकल्पों में से अपने स्टिकर के लिए एक इफेक्ट चुन सकते हैं।
स्टेप 8: बीच में बूमरैंग आइकन पर टैप करें।
स्टेप 9: अगली स्क्रीन पर आपको स्टोरीज पर उपयोग करने के लिए स्टिकर को सेव करने या किसी दूसरे यूजर्स को भेजने का विकल्प मिलेगा।
जानकारी
वीडियो में भी कर सकते हैं इस फीचर का इस्तेमाल
आप इन सेल्फी स्टिकर्स को वीडियो में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्टिकर को टैप कर और होल्ड करके, इसे किसी भी ऑब्जेक्ट पर ले जाकर पिन टैप करके कन्फर्म कर सकते हैं।
यह पिनिंग फीचर वीडियो, बूमरैंग और हैंड्स-फ्री वीडियो में भी काम करता है।
आप एक वीडियो में सेल्फी, एक सामान्य स्टिकर या यहां तक कि टेक्स्ट भी पिन कर सकते हैं।
आप चाहें तो सभी का विकल्प भी चुन सकते हैं।
डाटा
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
एक रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने के मामले में भारत पहले नंबर पर है। भारत में 20.1 करोड़ से अधिक लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहे हैं, वहीं दूसरे नंबर पर अमेरिका है।