भारत में फ्री फायर पर लग गया बैन; उसकी जगह खेल सकते हैं ये बेहतरीन गेम्स
भारत सरकार ने इस सप्ताह 54 चाइनीज ऐप्स पर बैन लगा दिया है, जिनमें लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम फ्री फायर भी शामिल है। यह गेम साल 2020 में PUBG मोबाइल पर लगाए गए बैन के बाद चर्चा में आया और देखते ही देखते टॉप चार्ट्स में पहुंच गया था। पिछले साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले गेम फ्री फायर पर बैन से लाखों प्लेयर्स परेशान हैं। आप फ्री फायर जैसा गेमिंग अनुभव पाने के लिए ये गेम्स आजमा सकते हैं।
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI)
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया भारतीय प्लेयर्स के लिए फ्री फायर का सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। यह गेम भारत में बैन किए गए PUBG मोबाइल का रीब्रैंडेड वर्जन है, जिसे क्राफ्टॉन ने पिछले साल लॉन्च किया है। इस गेम में भी 100 प्लेयर्स एक मैप पर उतरते हैं और आखिर तक बचने वाला विजेता बनता है। आरोप लगते हैं कि फ्री फायर गेम PUBG मोबाइल (भारत में BGMI) की कॉपी है, इसलिए दोनों के गेमिंग फीचर्स भी एक जैसे हैं।
PUBG: न्यू स्टेट
गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन की ओर से लॉन्च किया गया लेटेस्ट बैटल रॉयल गेम PUBG: न्यू स्टेट भी फ्री फायर का विकल्प बन सकता है। इस गेम को साल 2051 में सेटअप किया गया है और इसमें सोलो, डुओ या स्क्वॉड के साथ कई मोड्स में गेमिंग का विकल्प मिलता है। नए हथियार, मैप्स, कैरेक्टर्स, स्किन्स और गाड़ियां इस गेम को मजेदार बनाती हैं। PUBG: न्यू स्टेट में शानदार ग्राफिक्स के अलावा नई स्टोरीलाइन दी गई है।
कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल
लोकप्रिय PC गेम कॉल ऑफ ड्यूटी का मोबाइल वर्जन ढेरों गेमिंग मोड्स और शानदार ग्राफिक्स के चलते पसंद किया जाता है। डेथमैच मोड में कम वक्त के अंदर मिशन पूरे करने होते हैं, वहीं बैटल रॉयल मोड में 100 प्लेयर्स के साथ गेमिंग करनी होती है। इसमें भी प्लेयर्स को स्क्वॉड में गेमिंग का विकल्प मिलता है। PUBG मोबाइल पर बैन लगने के बाद फ्री फायर के अलावा यह गेम भी तेजी से लोकप्रिय हुआ था।
पिक्सल्स अननोन बैटल ग्राउंड
पिक्सल्स अननोन बैटल ग्राउंड गेम दरअसल PUBG मोबाइल का लाइट एनिमेटेड वर्जन है। इस गेम में 30 से ज्यादा तरह के हथियार, ढेरों स्किन्स, इन-गेम फीचर्स और गाड़ियों के अलावा ऑटोशूट फीचर मिलता है। दूसरे बैटल रॉयल गेम्स के मुकाबले इसका साइज बहुत कम है और यह कम रैम या स्टोरेज वाले स्मार्टफोन्स में भी आसानी से खेला जा सकता है। अगर आप हाई-एंड ग्राफिक्स से समझौता कर सकते हैं तो यह गेम फ्री फायर का विकल्प बन सकता है।
इनफिनिटी ऑप्स: ऑनलाइन FPS साइबरपंक शूटर
साइंस फिक्शन और साइबरपंक यूनिवर्स में डिजाइन किया गया यह मल्टीप्लेयर FPS गेम भी फ्री फायर की तरह की अपने क्लैन बनाने का विकल्प देता है। इस गेम में चार क्लासेज- रिक्रूट, असॉल्ट, सैबेटॉर और टैंक मिलती हैं। प्लेयर्स अपने स्क्वॉड बनाकर दूसरी टीम्स से फाइट कर सकते हैं। लो-एंड डिवाइसेज के लिए ऑप्टिमाइज किए गए इस गेम में बेहतर 3D ग्राफिक्स दिए गए हैं। गेम में कैरेक्टर्स को भविष्य के हिसाब से डिजाइन किया गया है।
स्कारफॉल: द रॉयल कॉम्बैट
फ्री फायर गेम के लोकप्रिय होने की कई वजहों में से एक लो-एंड डिवाइसेज में इसकी अच्छी परफॉर्मेंस थी। ऐसा ही अनुभव स्कारफॉल: द रॉयल कॉम्बैट गेम के साथ भी मिलता है। 3D ग्राफिक्स, रियल लाइफ एनिमेशंस, हाई-क्वॉलिटी गनफायर साउंड और ढेरों हथियार इसमें बैटल रॉयल अनुभव मजेदार बनाते हैं। यूजर्स अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेमिंग के अलावा ऑफलाइन भी यह गेम खेल सकते हैं। दूसरे गेम्स की तरह इसमें भी ढेरों कस्टमाइजेशन ऑप्शंस दिए गए हैं।
मास्कगन मल्टीप्लेयर शूटिंग गेम- मेड इन इंडिया
अगर आप भारत में बना मल्टीप्लेयर शूटिंग गेम खेलना चाहते हैं तो मास्कगन अच्छा विकल्प हो सकता है। इस 3D FPS गेम में दूसरों को शूट करते हुए अपने कैरेक्टर को आखिर तक बचाना होता है। यह गेम दोस्तों के साथ 5v5 मोड में या फिर सोलो गेमिंग के ऑप्शंस देता है। इस गेम में कुल नौ मैप्स शामिल किए गए हैं, जिनमें क्लैन आधारित टूर्नामेंट्स का हिस्सा बनकर रिवॉर्ड्स जीते जा सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
बैटल रॉयल गेम्स उन गेम्स को कहते हैं, जिनमें प्लेयर के कैरेक्टर को एक तय मैप पर दूसरों को शूट करते हुए खुद को बचाना होता है। इस तरह सबसे अच्छे स्किल्स के साथ आखिर तक बचने वाला प्लेयर विजेता बनता है।