गरेना फ्री फायर बना सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला गेम, भारत में सबसे ज्यादा प्लेयर्स
क्या है खबर?
लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम गरेना फ्री फायर पिछले महीने (अक्टूबर, 2021 में) दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया मोबाइल गेम बना है।
सेंसर टावर के मुताबिक, इस टाइटल को स्मार्टफोन यूजर्स ने करीब 3.4 करोड़ बार इंस्टॉल किया और साल 2020 के मुकाबले इसमें 72 प्रतिशत बढ़त दर्ज की गई है।
जिन देशों में इस गेम को सबसे ज्यादा इंस्टॉल किया गया, उनमें भारत 30 प्रतिशत डाउनलोड्स के साथ सबसे ऊपर है।
रैंकिंग
सेंसर टावर ने शेयर की रिपोर्ट
गेम डाउनलोड्स से जुड़ा अक्टूबर, 2021 का डाटा सेंसर टावर के स्टोर इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म की ओर शेयर किया गया है।
टॉप पोजीशन पर मौजूद गरेना फ्री फायर के अलावा 1.9 करोड़ इंस्टॉल्स के साथ कैंडी चैलेंज 3D दूसरे नंबर पर रहा।
इस गेम को सबसे ज्यादा 12.2 प्रतिशत प्लेयर्स ने अमेरिका और इसके बाद 9.3 प्रतिशत यूजर्स ने ब्राजील में इंस्टॉल किया।
वहीं, फ्री फायर गेम के 12 प्रतिशत से ज्यादा डाउनलोड्स ब्राजील में रिकॉर्ड किए गए।
लिस्ट
टॉप-10 डाउनलोड्स में ये गेम शामिल
रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर महीने में सबसे ज्यादा डाउनलोड्स होने वाले गेम्स में गरेना फ्री फायर और कैंडी चैलेंज 3D के बाद क्रम से रोब्लॉक्स, कुकी कार्वर, सबवे सर्फर्स और 456 भी शामिल हैं।
इनके बाद यस ऑर नो?, PUBG मोबाइल, कार ड्राइविंग स्कूल और कैंडी क्रश सागा भी टॉप लिस्ट में शामिल रहे।
गूगल प्ले स्टोर पर गरेना फ्री फायर और ऐपल ऐप स्टोर पर लीग ऑफ लीजेंड्स: वाइल्ड रिफ्ट को सबसे ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया।
डाटा
भारत में सबसे ज्यादा ग्लोबल डाउनलोड्स
ग्लोबल मोबाइल गेम्स मार्केट ने अक्टूबर, 2021 में 4.5 अरब डाउनलोड्स ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से रिकॉर्ड किए।
पिछले साल के मुकाबले यह 1.3 प्रतिशत बढ़त दिखाता है।
गेम डाउनलोड्स का सबसे बड़ा मार्केट इस दौरान भारत रहा, जहां करीब 76.2 करोड़ बार गेम्स इंस्टॉल किए गए।
यह वर्ल्डवाइड डाउनलोड्स का करीब 16.8 प्रतिशत हिस्सा है।
8.6 प्रतिशत डाउनलोड्स के साथ अमेरिका दूसरी और 8.3 प्रतिशत डाउनलोड्स के साथ ब्राजील तीसरी पोजीशन पर रहा।
ट्रेंड
स्क्विड गेम से जुड़े गेम्स का ट्रेंड
सेंसर टावर ने बताया है कि नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय वेब सीरीज स्क्विड गेम पर आधारित मोबाइल गेम्स पिछले महीने खूब पसंद किए गए।
कैंडी चैलेंज 3D, कुकी कार्वर और 456 जैसे मोबाइल गेम्स ने टॉप-10 ओवरऑल डाउनलोड्स रैंकिंग में जगह बनाई और ये सभी स्क्विड गेम से प्रेरित हैं।
इन तीनों मोबाइल गेम टाइटल्स को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से कुल 5.32 करोड़ बार इंस्टॉल किया गया।
ऐप्स
टिक-टॉक और इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा डाउनलोड हुईं
फर्म की पिछली रिपोर्ट में बताया गया था कि अक्टूबर, 2021 में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली ऐप 5.7 करोड़ इंस्टॉल्स के साथ टिक-टॉक रही।
वहीं, दूसरी पोजीशन पर इंस्टाग्राम ने जगह बनाई, जिसे 5.6 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया।
खासकर भारतीय मार्केट में इंस्टाग्राम यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है और कुल इंस्टाग्राम डाउनलोड्स का करीब 39 प्रतिशत केवल भारत में दर्ज किया गया।
बता दें, इंस्टाग्राम रील्स भारत में टिक-टॉक का विकल्प बनी हैं।