जियो और मीडियाटेक लाए 'गेमिंग मास्टर्स 2.0' BGMI टूर्नामेंट, 12.5 लाख रुपये का इनाम
क्या है खबर?
टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो और मीडियाटेक की ओर से PUBG मोबाइल के इंडियन वर्जन बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) से जुड़ा ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट लॉन्च किया गया है।
'गेमिंग मास्टर्स 2.0' जियोगेम्स के ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का सेकेंड एडिशन है।
यह गेम साउथ कोरियन कंपनी क्राफ्टॉन की ओर से पब्लिश और PUBG स्टूडियोज की ओर से डिवेलप किया गया है।
इस टूर्नामेंट में 12.5 लाख रुपये का पूल प्राइज रखा गया है और इसके लिए रजिस्ट्रेशंस ओपेन हो चुके हैं।
ई-स्पोर्ट्स
क्या होते हैं ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट?
ई-स्पोर्ट्स या फिर इलेक्ट्रॉनिक स्पोर्ट्स में मल्टीप्लेयर वीडियो गेम में कई प्लेयर्स और टीमें एकदूसरे से टकराती हैं।
वीडियो गेम्स खेलने वाले प्रोफेशनल प्लेयर्स अकेले या फिर अपनी टीम के साथ इवेंट का हिस्सा बनते हैं।
किसी सामान्य स्पोर्ट्स इवेंट की तरह ही इवेंट में जीतने वालों को बड़ा इनाम में मिलता है और पूरा टूर्नामेंट कई चरणों में खत्म होता है।
भारत में पिछले कुछ साल में ऑनलाइन गेम्स के साथ ही ई-स्पोर्ट्स भी लोकप्रिय हुआ है।
रजिस्ट्रेशन
गेमिंग मास्टर्स 2.0 के लिए ऐसे करें रजिस्टर
गेमिंग मास्टर्स 2.0 टूर्नामेंट के लिए रजिस्ट्रेशंस शुरू हो चुके हैं और गेमिंग के शौकीन प्लेयर्स इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकते हैं।
ऐसा जियोगेम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सामने दिख रहे स्टेप्स फॉलो कर किया जा सकता है।
अच्छी बात यह है कि जियो और नॉन-जियो दोनों यूजर्स इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
टूर्नामेंट के लिए रजिस्टर करने की प्रक्रिया आसान है और इसके लिए कोई रजिस्ट्रेशन फीस भी नहीं चुकानी होगी।
इवेंट
तीन महीने तक चलेगा गेमिंग टूर्नामेंट
आधिकारिक प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, गेमिंग मास्टर्स 2.0 टूर्नामेंट तीन महीने तक चलेगा।
23 नवंबर से शुरू होने वाले इस इवेंट का फाइनल मैच 10 जनवरी को खेला जाएगा।
क्वालीफायर 1 मैच 23 नवंबर से 27 नवंबर, क्वालीफायर 2 मैच 30 नवंबर से 4 दिसंबर, क्वालीफायर 3 मैच 7 दिसंबर से 11 दिसंबर और क्वालीफायर 4 मैच 14 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच होंगे।
क्वालीफायर्स के बाद 'रोड टू फिनाले' 21 दिसंबर से शुरू होगी।
लाइव
यहां लाइव देख सकेंगे BGMI गेमिंग टूर्नामेंट
जो केवल गेमिंग टूर्नामेंट देखना चाहते हैं, उनके लिए इसके सभी मैच लाइवस्ट्रीम किए जाएंगे।
जियो इन मैचेस को जियोगेम्स वॉच, जियोटीवी HD ई-स्पोर्ट्स चैनल, फेसबुक और जियोगेम्स यूट्यूब चैनल सभी पर लाइव दिखाएगी।
हाल ही में BGMI डिवेलपर क्राफ्टॉन ने घोषणा की है कि भारत के प्लेयर्स एशियन गेम्स 2022 के ई-स्पोर्ट्स मेडल इवेंट्स के लिए क्वॉलिफाई कर सकेंगे।
मेडल इवेंट्स अगले साल 10 सितंबर से 25 सितंबर के बीच चीन के हांगझोऊ में होने वाले हैं।
फ्री फायर
पिछले एडिशन में खेला गया था फ्री फायर गेम
पिछले 'गेमिंग मास्टर्स' टूर्नामेंट में गेमर्स को फ्री फायर बैटल रॉयल गेम में अपनी काबीलियत साबित करनी थी।
टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को 3 लाख रुपये और दूसरी-तीसरी पोजीशन पर रहने वाली टीमों को क्रम से 1 लाख और 60 हजार रुपये का इनाम दिया गया था
चौथी पोजीशन पर रहने वाली टीम को 40,000 रुपये का इनाम दिया गया था।
इस साल भी कंपनी 12.5 लाख रुपये के पूल प्राइज लेकर आई है।