FAU-G गेम में आ गया मोड, दोस्तों के साथ बना पाएंगे टीम
क्या है खबर?
जनवरी महीने में लॉन्च हुए 'मेड इन इंडिया' गेम FAU-G से गेमर्स को PUBG मोबाइल जैसा अनुभव मिलने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
गेम में यूजर्स को ऑनलाइन मल्टीप्लेयर मोड नहीं दिया गया था और वे ऑफलाइन केवल एक ही मोड में खेल सकते थे।
अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए FAU-G गेम का टीम डेथमैच (TDM) मोड मोड बीटा रोलआउट किया जा रहा है।
हालांकि, इसका ऐक्सेस चुनिंदा यूजर्स को ही दिया जाएगा।
मोड
दोस्तों के साथ बना पाएंगे टीम
फियरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स (FAU-G) गेम का नया TDM या टीम डेथमैच मोड यूजर्स को मिलने लगा है।
यह मोड दूसरे बैटल रॉयल गेम्स जैसे- कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल या बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में मिलने वाले मल्टीप्लेयर मोड से प्रेरित है।
नया टीम डेथमैच मोड सभी के लिए नहीं आया है और अभी बीटा मोड में है, इसके बहुत कम स्लॉट्स गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं।
बीटा मोड एक अलग गेम के तौर पर भी उपलब्ध है।
मैप
गेम में दिया गया बाजार मैप
FAU-G गेम के टीम डेथमैच मोड में पांच प्लेयर्स एकसाथ टीम बनाकर मिशन पर जा सकेंगे।
इनका मुकाबला मैप पर पांच प्लेयर्स वाली दूसरी टीम के साथ होगा।
गेम डिवेलपर्स ने इस मोड के लिए नया बाजार मैप दिया है, जिसमें भारतीय बाजारों जैसे एलिमेंट्स शामिल किए गए हैं।
इस मोड में नए वेपन्स और एम्युनेशंस भी शामिल किए गए हैं, जिनमें नाइफ और गन्स शामिल हैं। पहले 40 किल पॉइंट्स पर पहुंचने वाली टीम विजेता बनेगी।
मोड्स
गेम में दिखाए गए हैं तीन मोड
गेम में यूजर्स को कैंपेन, टीम डेथमैच और फ्री फॉर ऑल, तीन मोड दिए गए हैं। हालांकि, इनमें से केवल कैंपेन मोड ही खेला जा सकता था।
गेम को 16+ रेटिंग दी गई है और एंड्रॉयड 8.0 और इसके बाद वाले वर्जन्स पर खेला जा सकता है।
गेम में छह अलग-अलग ग्राफिक्स लेवल दिए गए हैं और सेंसिटिविटी में बदलाव करने का विकल्प भी मिलता है।
गूगल प्ले स्टोर पर जाकर गेम का बीटा टेस्टर बना जा सकता है।
iOS
iOS पर भी लॉन्च हो गया है गेम
एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर 26 जनवरी को लॉन्च होने के दो महीने बाद मार्च में FAU-G गेम को iOS यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया गया है।
अब आईफोन, आईपैड और आईपॉड टच यूजर्स भी FAU-G गेम डाउनलोड कर सकते हैं और खेल सकते हैं।
iOS यूजर्स के लिए इस गेम का साइज लगभग 600MB है और यह iOS 10.0 या iPadOS 10.0 और इसके बाद वाले वर्जन्स के साथ कंपैटिबल डिवाइसेज पर डाउनलोड किया जा सकता है।
प्रतिक्रिया
गेम से निराश हुए ज्यादातर यूजर्स
जनवरी, 2021 के आखिरी सप्ताह में रिलीज हुए गेम को शुरू में गूगल प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार रेटिंग मिली थी, लेकिन एक सप्ताह से कम वक्त में 3.1 स्टार पर पहुंच गई।
ज्यादातर गेमर्स ने FAU-G को नेगेटिव रिव्यू दिए हैं और बताया है कि इस गेम में ढेरों कमियां हैं।
कंपनी की कोशिश नए डेथमैच मोड रिलीज के साथ मौजूदा कमियों को फिक्स करने और नए फीचर्स गेम में देने की होगी।