बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम का पब्लिक वर्जन लॉन्च, ऐसे करें डाउनलोड
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम की लंबे वक्त से बीटा टेस्टिंग चल रही थी और इसे सीधे प्ले स्टोर से डाउनलोड करने का विकल्प नहीं मिल रहा था। इस गेम को आधिकारिक रूप से सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया गया है। आप बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम के लिए साइन-अप नहीं कर पाए थे तो प्ले स्टोर पर जाकर गेम डाउनलोड कर सकते हैं। अर्ली ऐक्सेस वर्जन इंस्टॉल करने वाले ऐप अपडेट कर आधिकारिक वर्जन पर स्विच कर सकते हैं।
केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च हुआ गेम
गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन ने बताया है कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया का आधिकारिक वर्जन अभी केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है। यानी कि आईफोन और आईपैड यूजर्स को इस गेम के iOS वर्जन का इंतजार करना होगा। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम की बीटा टेस्टिंग 17 जून, 2021 से शुरू की गई थी और चुनिंदा टेस्टर्स को इसका ऐक्सेस दिया गया था। हालांकि, बाद में कंपनी ने टेस्टिंग प्रोग्राम सभी के लिए ओपेन कर दिया था।
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम डाउनलोड करने के लिए अब आपको किसी थर्ड-पार्टी स्टोर या वेबसाइट पर जाकर APK नहीं डाउनलोड करना होगा। अगर आपने गेम का अर्ली ऐक्सेस नहीं डाउनलोड किया था तो सीधे गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इसका नाम सर्च करना होगा। क्राफ्टॉन की ओर से डिवेलप किए गए गेम को आप सीधे इंस्टॉल बटन पर टैप कर डाउनलोड कर सकते हैं। इंस्टॉलेशन पूरा होने के बाद आप अकाउंट सेटअप कर गेम प्ले कर पाएंगे।
अर्ली ऐक्सेस से आधिकारिक वर्जन पर करें स्विच
अगर आपने बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया का अर्ली ऐक्सेस डाउनलोड किया था और बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम का हिस्सा बने थे, तो अब आधिकारिक वर्जन पर स्विच कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी अलग प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं है और गूगल प्ले स्टोर पर जाकर गेम डाउनलोड करना है। बता दें, गेम का अर्ली ऐक्सेस देकर कंपनी ने टेस्टर्स से फीडबैक मांगा था, जिससे बग्स फिक्स किए जा सकें और स्टेबल वर्जन सभी के लिए रोलआउट किया जाए।
गेम में मिल रहे खास रिवॉर्ड्स
गेम डाउनलोड करने के बाद आप कॉन्स्टेबल सेट रिवॉर्ड के तौर पर कलेक्ट कर सकते हैं। कंपनी यह रिवॉर्ड्स गेम के 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड होने की खुशी में दे रही है। इस तरह के रिवॉर्ड्स को इन-गेम इवेंट्स सेक्शन में जाकर डाउनलोड किया जा सकेगा। इसके अलावा 19 अगस्त से पहले 10 लाख और 50 लाख डाउनलोड्स पूरे होने पर मिल रहे रिवॉर्ड्स भी यूजर्स कलेक्ट कर पाएंगे।
गेम बैन करने की मांग उठी
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम लॉन्च होने के पहले से इसपर बैन लगाने की मांग उठ रही है। दरअसल, भारत सरकार ने पिछले साल डाटा सुरक्षा के मुद्दे को लेकर PUBG मोबाइल पर बैन लगाया था और बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया उसी गेम के इंडियन वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। बता दें, कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने केंद्रीय IT और संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद को इस मांग के साथ लेटर भेजा है।