
फ्री फायर मैक्स में चाहिए बेस्ट लाइफटाइम स्टैट्स, तो फॉलो करें ये आसान टिप्स
क्या है खबर?
लोकप्रिय गेम फ्री फायर का अपग्रेडेड वर्जन फ्री फायर मैक्स बीते दिनों लॉन्च हो चुका है और इसे यूजर्स से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
फ्री फायर खेलने वाले प्लेयर्स अपना डाटा इस गेम में ट्रांसफर कर सकते हैं और पुराना और नया गेम दोनों एकसाथ खेल सकते हैं।
अगर आपने बैटल रॉयल गेम में गेमप्ले बेहतर करना चाहते हैं तो हम जरूरी टिप्स लेकर आए हैं।
इन पांच तरीकों से आप गेम में लाइफटाइम स्टैट्स बेहतर कर सकते हैं।
सेटिंग्स
सेंसिटिविटी सेटिंग्स में करें बदलाव
गेम की सेंसिटिविटी सेटिंग्स आपकी परफॉर्मेंस और गेमप्ले से सीधी तौर पर जुड़ी होती हैं।
कोई भी नया गेम खेलना शुरू करने से पहले आपको सेंसिटिविटी सेटिंग्स अपने हिसाब से सेट कर लेनी चाहिए।
इस तरह आपको गेम खेलने के दौरान कंट्रोल्स से जुड़ी दिक्कत नहीं होगी। आप अपनी जरूरत के हिसाब से कंट्रोल्स ले-आउट में भी बदलाव कर सकते हैं।
लेफ्ट हैंड और राइट हैंड से खेलने वालों को इन सेटिंग्स का फायदा मिलता है।
स्ट्रेटजी
हमेशा प्लान बनाकर फील्ड में उतरें
बैटलफील्ड में उतरने से पहले प्लान बनाकर जाएं और पता हो कि आपको क्या करना है।
सिर्फ दुश्मनों को मारना ही नहीं, खुद को ज्यादा से ज्यादा वक्त तक बचाकर रखना और सेफ जोन तक पहुंचना भी जरूरी है।
अगर आप पहले से स्ट्रेटजी बनाकर जाते हैं तो गेम में अच्छा रिकॉर्ड बना पाएंगे।
हालांकि, कई बार गेम में सामने आने वाले हालात के हिसाब से आपको स्ट्रेटजी में बदलाव करने पड़ सकते हैं।
वेपन
अपनी पसंद का और बेस्ट वेपन चुनें
फ्री फायर मैक्स में ढेर सारे नए वेपन्स शामिल किए गए हैं और वे सभी अलग-अलग हालात में बेहतर काम करते हैं।
कई गन्स और वेपन्स खतरनाक हैं और कुछ हिट्स में ही किल रिकॉर्ड किए जा सकते हैं, वहीं दूसरे वेपन्स की रेंज और क्षमता कम होती है।
जरूरी है कि आप अपनी पसंद का वेपन चुनें और ध्यान रहे, गेम के दौरान मिलते वाले बेस्ट और सबसे पावरफुल वेपन से इसे बदलते भी रहें।
यूटिलिटी
खुद को बचाने के लिए यूटिलिटी आइटम्स
फ्री फायर मैक्स गेम में खुद को बचाने के लिए सबसे कारगर तरीकों में यूटिलिटी आइटम्स भी शामिल हैं।
गेम के दौरान प्लेयर्स जो यूटिलिटी आइटम्स इस्तेमाल कर सकते हैं, उनमें ग्लू वॉल्स, स्मोक ग्रेनेड्स वगैरह शामिल हैं।
इनकी मदद से मुश्किल हालात में खुद को छुपाया जा सकता है और दुश्मन को चकमा भी दिया जा सकता है।
इन यूटिलिटी आइटम्स का सही इस्तेमाल करना गेमप्ले बेहतर बना सकता है।
मैप
मैप को समझकर खेलें फ्री फायर मैक्स
बैटल रॉयल गेम में अच्छा खेलने के लिए मैप को समझना जरूरी होता है।
नया गेम होने के चलते फ्री फायर मैक्स में मैप समझने के लिए आप वक्त ले सकते हैं और इसके बाद खुद को बचाने और दुश्मन को चमका देने के कई रास्ते खुल जाते हैं।
मैप समझने के बाद यह तय करना आसान हो जाता है कि कहां उतरना है और कहां सबसे अच्छी लूट मिलती है।