Page Loader
ट्विटर ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दिखाया भारत से अलग, हो सकती है कार्रवाई
ट्विटर की वेबसाइट पर भारत का गलत नक्शा

ट्विटर ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दिखाया भारत से अलग, हो सकती है कार्रवाई

Jun 28, 2021
04:04 pm

क्या है खबर?

ट्विटर ने एक बार फिर भारत का गलत नक्शा दिखाया है और इस बार सरकार उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सकती है। ट्विटर की करियर की वेबसाइट पर 'ट्वीप लाइफ' सेक्शन में भारत का यह गलत नक्शा दिखाया गया है और इसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग दर्शाया गया है। एक ट्विटर यूजर की नजर में ये नक्शा आ गया जिसने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी। तब से इस पर कई रिएक्शन आ चुके हैं।

अन्य मामला

लेह को चीन में दिखा चुका है ट्विटर

बता दें कि ट्विटर ने पिछले साल अक्टूबर में भी भारत का गलत नक्शा दिखाया था। तब उसने लद्दाख के लेह में एक युद्ध स्मारक से लाइव प्रसारण के दौरान अपनी लोकेशन सेटिंग में लेह को चीन का हिस्सा बताया था। भारत ने मामले में ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) जैक डॉर्सी को पत्र लिख कड़ी चेतावनी दी थी। ट्विटर ने मामले में अपनी गलती मानते हुए कहा था कि ऐसा किसी तकनीकी खामी के कारण हुआ।

विवाद

कई मुद्दों पर आमने-सामने हैं ट्विटर और भारत सरकार

ट्विटर के भारत का गलत नक्शा पेश करने का यह मामला ऐसे समय पर सामने आया है जब उसमें और भारत सरकार में पहले ही अन्य कई मुद्दों पर टकराव चल रहा है। इनमें सबसे बड़ा मुद्दा भारत के नए IT नियम हैं जिनमें भारत में अपने अधिकारी और ऑफिस का पता, शिकायत सुनने वाले अधिकारी की नियुक्ति, शिकायत समाधान, आपत्तिजनक कंटेट की निगरानी, सबसे पहले मैसेज भेजने वाले की जानकारी देना और आपत्तिजनक सामग्री हटाने जैसे प्रावधान शामिल हैं।

मध्यस्थ

नियमों का पालन न करने के कारण मधस्थ का दर्जा खो चुका है ट्विटर

ट्विटर ने इन नियमों का समय पर पालन नहीं किया था जिसके बाद उसने 'सोशल मीडिया मध्यस्थ' का अपना दर्जा खो दिया था। अब ट्विटर को यूजर्स के कंटेट के होस्टिंग प्लेटफॉर्म की जगह एक पब्लिशर माना जाएगा और वह हर एक पोस्ट के लिए जिम्मेदार होगा। अगर किसी यूजर की पोस्ट को कानून के खिलाफ पाया जाता है तो इसके लिए ट्विटर पर भी IT अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (IPC) के तहत केस और कार्रवाई की जा सकेगी।

अन्य मामले

टूलकिट और किसान आंदोलन को लेकर भी भिड़े थे सरकार और ट्विटर

इसके अलावा तथाकथित "कांग्रेस टूलकिट" और किसान आंदोलन के मामले में भी ट्विटर और भारत सरकार आमने-सामने आ चुके हैं। टूलकिट मामले में ट्विटर ने कांग्रेस के नाम पर टूलकिट शेयर करने वाले भाजपा नेताओं के ट्वीट पर 'मैनिपुलेटेड मीडिया' का लेबल लगा दिया था जो ऐसे दावों पर लगाई जाती है जो सही नहीं होते। वहीं किसान आंदोलन के समय सरकार ने ट्विटर से कई अकाउंट्स को निलंबित करने को कहा था, लेकिन ट्विटर ने ऐसा नहीं किया था।

ताजा विवाद

ट्विटर ने लॉक कर दिया था कानून मंत्री का अकाउंट

ट्विटर और भारत सरकार के बीच टकराव का सबसे ताजा मामला कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के ट्विटर अकाउंट को लॉक करने का है। कॉपीराइट की शिकायत मिलने के बाद ट्विटर ने उनके खिलाफ ये कार्रवाई की थी, हालांकि एक घंटे बाद ही उनके अकाउंट को अनलॉक कर दिया गया था। प्रसाद ने मामले में ट्विटर पर बरसते हुए कहा था कि इस कार्रवाई से पता चलता है कि वह फ्री स्पीच का दूत नहीं है।