भारत में लॉन्च हुआ पोको M4 प्रो 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
पोको ने अपने नए स्मार्टफोन पोको M4 प्रो 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन को मंगलवार (15 फरवरी) दोपहर 12 बजे लॉन्च किया गया। यह फोन पोको M3 प्रो 5G के सक्सेसर के रूप में आया है, जिसे पिछले साल भारत में जून में लॉन्च किया गया था। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन को वैश्विक बाजार में नवंबर, 2021 में लॉन्च कर दिया गया था।
कंपनी ने ट्वीट के माध्यम से दी फीचर्स की जानकारी
पोको M4 प्रो 5G में है फुल-HD+ डॉट डिस्प्ले
पोको M4 प्रो 5G में पंच-होल डिजाइन, बॉटम बेजल और साइड-माउंटेड फिगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। पोको M4 प्रो 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल-HD+ (1080x2460 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz डायनेमिक स्विच रिफ्रेश रेट, DCI-P3 वाइड कलर गैमेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट है। इसका डाइमेंशन 163.56x75.78mm, मोटाई 8.75mm और वजन 195 ग्राम है। इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शंस-पावर ब्लैक, कूल ब्लू और पोको येलो कलर में पेश किया गया है।
स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर है
पोको M4 प्रो 5G में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर है, जिसमें 8GB तक LPDDR4X रैम है। फोन में टर्बो रैम फीचर भी दिया गया है, जो ऑनबोर्ड स्टोरेज का उपयोग करके बिल्ट-इन रैम का विस्तार करता है। इसमें 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ V5.1, GPS/ A-GPS, इन्फ्रारेड (IR) ब्लास्टर, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं।
स्मार्टफोन में है 50MP का कैमरा
पोको M4 प्रो 5G में पीछे की तरफ दो सेंसर्स का कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड शूटर है। इस स्मार्टफोन में सामने की तरफ f / 2.45 लेंस के साथ 16MP का सेल्फी कैमरा सेंसर है। M4 प्रो 5G फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11-आधारित MIUI 12.5 पर काम करता है।
इतनी होगी पोको M4 प्रो 5G की कीमत
पोको M4 प्रो 5G तीन स्टोरेज ऑप्शंस- 4GB+64GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB में उपलब्ध होगा। फोन के 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये, 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है। स्मार्टफोन में 33W प्रो फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन 22 फरवरी दोपहर 12 बजे (दोपहर) से खरीदारी के लिए उपलब्ध होगा।
इन स्मार्टफोन्स को टक्कर देगा पोको M4 प्रो 5G
M4 प्रो 5G स्मार्टफोन वीवो T1 5G, रियलमी नार्जो 30 प्रो, ओप्पो A74 5G और लावा अग्नि 5G को टक्कर देगा। इस फोन को आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद पाएंगे। फोन के लॉन्च ऑफर से जुड़ी जानकारी अभी तक साझा नहीं की गई है।