PUBG: न्यू स्टेट गेम का जलवा, गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड्स एक करोड़ के पार
गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन की ओर से हाल ही में भारत समेत 200 से ज्यादा देशों में बैटल रॉयल गेम PUBG: न्यू स्टेट लॉन्च किया गया है। रिलीज होने के साथ इस गेम को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और इसे गूगल प्ले स्टोर से एक करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। कंपनी ने यह गेम साल 2051 में सेटअप किया गया है और इसमें नए मैप के अलावा, नई गाड़ियां, वेपन्स और बेहतर बैटल पास सिस्टम दिया गया है।
चंद दिनों में डाउनलोड्स एक करोड़ के पार
PUBG: न्यू स्टेट गेम ग्लोबली 11 नवंबर, 2021 को लॉन्च किया गया है। 1.4GB साइज वाले इस गेम को चंद दिनों में ही गूगल प्ले स्टोर से एक करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। गेम को 16 साल से ज्यादा उम्र वाले यूजर्स के लिए रेट किया गया है। इसके लिए प्री-रजिस्टर करने वाले यूजर्स को रिवॉर्ड के तौर पर 'टेकिऑन TR1' वीइकल स्किन फ्री में दी जा रही है।
न्यू स्टेट में मिलता है ऐसा गेमप्ले अनुभव
PUBG: न्यू स्टेट में दूसरे बड़े बैटल रॉयल गेम्स के नियम लागू होते हैं। इसमें भी 100 प्लेयर्स को एक आईलैंड पर ड्रॉप किया जाता है, जहां मिलने वाले वेपन्स और सप्लाईज के साथ उन्हें खुद को बचाते हुए दूसरे प्लेयर्स को खत्म करना होता है। इस तरह आखिर तक आईलैंड पर बचने वाला प्लेयर विनर होता है। गेम के मैप्स और सेटअप में बड़ा अंतर देखने को मिला है।
गेम में मिलता है TROI नाम का मैप
नए गेम में प्लेयर्स को साल 2051 के फ्यूचरिस्टिक इयर में भेजा जाता है। इन्हें 8x8 के रिमोट आईलैंड पर मैच के लिए उतारा जाता है, जिसका नाम 'TROI' है। नए मैप में मॉडर्नाइज आर्किटेक्चर और इनवायरमेंट दिया गया है, जो कॉल ऑफ ड्यूटी: वॉरजोन से इंस्पायर लगता है। इसके अलावा गेम के दूसरे एलिमेंट्स को भी अपडेट किया गया है। नए गेम में रिमोट कंट्रोल्ड ड्रोन्स, बैलिस्टिक शीड्स, निऑन साइट्स और कॉम्बैट बैलेंसिंग एबिलिटी भी दी गई है।
आ रहा है 'गेमिंग मास्टर्स 2.0' BGMI टूर्नामेंट
बीते दिनों PUBG मोबाइल के इंडियन वर्जन बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) से जुड़ा ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट लॉन्च किया गया है। 'गेमिंग मास्टर्स 2.0' जियोगेम्स के ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का सेकेंड एडिशन है। यह गेम साउथ कोरियन कंपनी क्राफ्टॉन की ओर से पब्लिश और PUBG स्टूडियोज की ओर से डिवेलप किया गया है। इस टूर्नामेंट में 12.5 लाख रुपये का पूल प्राइज रखा गया है और इसके लिए रजिस्ट्रेशंस ओपेन हो चुके हैं।
BGMI टूर्नामेंट के लिए ऐसे करें रजिस्टर
गेमिंग मास्टर्स 2.0 टूर्नामेंट के लिए रजिस्ट्रेशंस शुरू हो चुके हैं और गेमिंग के शौकीन प्लेयर्स इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकते हैं। ऐसा जियोगेम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सामने दिख रहे स्टेप्स फॉलो कर किया जा सकता है। अच्छी बात यह है कि जियो और नॉन-जियो दोनों यूजर्स इसमें हिस्सा ले सकते हैं। टूर्नामेंट के लिए रजिस्टर करने की प्रक्रिया आसान है और इसके लिए कोई रजिस्ट्रेशन फीस भी नहीं चुकानी होगी।