खूब डाउनलोड हो रहा है बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया, प्ले स्टोर पर बना नंबर-1 गेम
पिछले साल भारत में बैन किए गए PUBG मोबाइल गेम के इंडिया एक्सक्लूसिव वर्जन के तौर पर लॉन्च हुए बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है। 2 जुलाई को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आधिकारिक रुप से लॉन्च हुए इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से खूब डाउनलोड किया जा रहा है। गेम का क्रेज इसी बात से समझा जा सकता है कि लॉन्च के बाद यह टॉप फ्री गेम्स की लिस्ट में नंबर-1 पोजीशन पर पहुंच गया है।
लंबे इंतजार के बाद आधिकारिक लॉन्च
पिछले साल सरकार ने PUBG मोबाइल गेम को बैन कर दिया था, जिसके बाद इसकी वापसी से जुड़ी खबरें आ रही थीं। सामने आया था कि कंपनी गेम का खास वर्जन भारतीय गेमर्स के लिए लेकर आएगी, जिसका नाम PUBG मोबाइल इंडिया हो सकता है। हालांकि, गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन ने गेम का नाम 'बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया' रखा और पिछले तीन महीने से इसे टीज कर रही थी। लंबे इंतजार के बाद जुलाई के पहले सप्ताह में गेम लॉन्च किया गया।
सबसे लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम्स में शामिल
मोबाइल डिवाइसेज पर सबसे लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम्स में PUBG मोबाइल, कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल और गरेना फ्री फायर जैसे नाम शामिल हैं। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम में यूजर्स को बिल्कुल PUBG मोबाइल जैसा गेमप्ले मिलता है और यह भी सबसे लोकप्रिय गेम्स में शामिल हो गया है। टॉप फ्री गेम बनने के अलावा सबसे ज्यादा कमाई करने वाले गेम्स के मामले में गरेना फ्री फायर के बाद बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया दूसरे नंबर पर पहुंच गया है।
चार करोड़ से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशंस
आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी ने 18 मई को गेम के प्री-रजिस्ट्रेशंस शुरू कर दिए थे। गेम डिवेलपर ने बताया था कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम के लिए चार करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने प्री-रजिस्ट्रेशंस करवाए थे। पिछले साल 17 जून को गेम का अर्ली ऐक्सेस रोलआउट किया गया था, जिससे आधिकारिक लॉन्च से पहले इसमें मौजूद बग्स फिक्स किए जा सकें। गेम का अर्ली ऐक्सेस 50 लाख से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया था।
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं गेम
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम डाउनलोड करने के लिए अब आपको किसी थर्ड-पार्टी स्टोर या वेबसाइट पर जाकर APK नहीं डाउनलोड करना होगा। अगर आपने गेम का अर्ली ऐक्सेस नहीं डाउनलोड किया था तो सीधे गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इसका नाम सर्च करना होगा। क्राफ्टॉन की ओर से डिवेलप किए गए गेम को आप सीधे इंस्टॉल बटन पर टैप कर डाउनलोड कर सकते हैं। इंस्टॉलेशन पूरा होने के बाद आप अकाउंट सेटअप कर गेम प्ले कर पाएंगे।
गेम डाउनलोड करने पर मिलेंगे रिवॉर्ड्स
गेम डाउनलोड करने के बाद आप कॉन्स्टेबल सेट रिवॉर्ड के तौर पर कलेक्ट कर सकते हैं। कंपनी यह रिवॉर्ड्स गेम के 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड होने की खुशी में दे रही है। इस तरह के रिवॉर्ड्स को इन-गेम इवेंट्स सेक्शन में जाकर डाउनलोड किया जा सकेगा। इसके अलावा 19 अगस्त से पहले 10 लाख और 50 लाख डाउनलोड्स पूरे होने पर मिल रहे रिवॉर्ड्स भी यूजर्स कलेक्ट कर पाएंगे।