
टेलीग्राम ऐप को मिला अपडेट, आए कंटेंट प्रोटेक्शन और डिलीट बाय डेट जैसे नए फीचर्स
क्या है खबर?
लोकप्रिय क्लाउड-आधारित मेसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम की ओर से नया अपडेट रोलआउट किया गया है।
इस अपडेट को कंपनी बेहतर प्राइवेसी और सुरक्षा देने वाले कई फीचर्स के साथ लेकर आई है।
अपडेट में मिलने वाले नए फीचर्स के साथ यूजर्स अपने कंटेंट को कहीं और शेयर होने से रोक सकेंगे।
साथ ही किसी खास डेट पर जाकर चैट हिस्ट्री डिलीट करने का विकल्प भी नए फीचर के साथ दिया जाएगा।
सुरक्षा
ग्रुप और चैनल के कंटेंट को ज्यादा सुरक्षा
बेहतर सुरक्षा ऐप में देते हुए टेलीग्राम अब ग्रुप और चैनल ओनर्स को उनके कंटेंट और मेसेज फॉरवर्ड होने से रोकने का विकल्प देगी।
नया अपडेट मिलने के बाद बाहरी पार्टियां ऐसे ग्रुप या चैनल में स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएंगी और उन्हें पोस्ट्स से मीडिया डाउनलोड करने का विकल्प भी नहीं मिलेगा।
ये सेटिंग यूजर्स को ग्रुप या चैनल टाइप सेक्शन में जाने के बाद 'रिस्ट्रिक्ट सेविंग कंटेंट' नाम से दिखाई जाएगी।
कैलेंडर
खास डेट पर जाकर मेसेज डिलीट करने का विकल्प
टेलीग्राम यूजर्स अब किसी खास डेट पर जाकर या किसी डेट रेंज के लिए भी वन-ऑन-वन चैट हिस्ट्री डिलीट कर पाएंगे।
चैट में डेट बार पर टैप करती ही कैलेंडर इंटरफेस दिखने लगेगा, जिसमें कोई खास डेट चुनी जा सकेगी और उसमें किए गए मेसेजेस दिखने लगेंगे।
यूजर्स चाहें तो भेजे जाने के एक दिन, एक सप्ताह या एक महीने बाद अपने आप मेसेज डिलीट होने का विकल्प भी चुन सकते हैं।
लॉग-इन
ऑटोमेटेड कॉल की मदद से लॉग-इन
टेलीग्राम ऐप ने यूजर्स के लिए लॉग-इन की प्रक्रिया भी आसान बना दी है।
अभी इसके लिए वन टाइम पासवर्ड (OTP) कन्फर्मेशन जरूरी होता है लेकिन अपडेट के बाद मोबाइल डिवाइसेज में ऑटोमेटेड लॉगिन कॉल फीचर मिलना शुरू हो जाएगा।
मेसेजिंग ऐप यूजर्स को अपने नंबर के पांच आखिरी डिजिट्स एंटर करने होंगे और ऑटोमेटेड कॉल कर उनकी पहचान कन्फर्म की जाएगी।
इस तरह बिना कोई OTP एंटर किए लॉग-इन किया जा सकेगा।
थीम्स
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ग्लोबल चैट थीम्स
आईफोन यूजर्स की तरह ही एंड्रॉयड यूजर्स को भी इस अपडेट के साथ आठ नई ग्लोबल चैट थीम्स का सपोर्ट यूजर्स इंटरफेस के लिए दिया गया है।
ये सभी थीम्स डे और नाइट मोड, एनिमेटेड बैकग्राउंड्स और ग्रेडिएंट मेसेज बबल्स सपोर्ट करती हैं।
लेटेस्ट अपडेट के बाद यूजर्स पब्लिक ग्रुप्स में बिना अपनी पहचान जाहिर किए 'एनॉनिमस' पोस्ट भी कर पाएंगे।
साथ ही कई बग्स और खामियों को भी इस मंथली अपडेट में फिक्स किया गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में हैं सबसे ज्यादा टेलीग्राम यूजर्स
टेलीग्राम इस साल दुनियाभर में एक अरब से ज्यादा बार डाउनलोड होने वाली ऐप बनी है और इससे जुड़ा डाटा बीते दिनों सेंसर टावर ने शेयर किया है।
साल 2013 में लॉन्च हुई यह इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप अब फेसबुक मेसेंजर और व्हाट्सऐप को टक्कर दे रही है।
व्हाट्सऐप को मिले प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट और उससे जुड़े विवाद के चलते इसका यूजरबेस तेजी से बढ़ा है।
सेंसर टावर के मुताबिक, टेलीग्राम के लिए भारत सबसे बड़ा इंटरनेट मार्केट बना है।