फ्री फायर समेत 54 चाइनीज ऐप्स पर भारत सरकार ने लगाया बैन
साल 2020 में भारत ने चीन के साथ सीमा पर पैदा हुई तनाव की स्थिति के बाद दर्जनों चाइनीज ऐप्स और गेम्स पर बैन लगाया था और एक बार फिर ऐसा किया गया है। ANI की रिपोर्ट के अनुसार, भारत सरकार की ओर से अब 54 चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाया गया है, जिन्हें देश की सुरक्षा के लिए खतरा माना गया। इनमें ब्यूटी कैमरा: स्वीट सेल्फी HD, वीवा वीडियो एडिटर, गरेना फ्री फायर और ऐपलॉक जैसे नाम शामिल हैं।
देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती थीं ऐप्स
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से ऐप्स पर बैन लगाने का आदेश दिया गया है। सामने आया है कि ये ऐप्स भारतीय नागरिकों का संवेदनशील डाटा चीन समेत दूसरे देशों में उनके सर्वर पर भेज रही थीं। सरकार ने गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर ने इन ऐप्स को हटाने के लिए कहा है। बता दें, यह आदेश IT ऐक्ट, 2000 के सेक्शन 69A के तहत सुनाया गया है।
कौन सी चाइनीज ऐप्स पर लगाया गया बैन?
भारत में बैन की गईं 54 ऐप्स में कई लोकप्रिय नाम भी शामिल हैं, जिन्हें लाखों यूजर्स इस्तेमाल कर रहे थे। इन ऐप्स में गरेना फ्री फायर, ब्यूटी कैमरा: स्वीट सेल्फी HD, ब्यूटी कैमरा- सेल्फी कैमरा, इक्वलाइजर एंड बास बूस्टर, कैमकार्ड फॉर सेल्सफोर्स एंट, आइसोलैंड 2: एशेज ऑफ टाइम लाइट, वीवा वीडियो एडिटर, टेंसेंट X-रिवर, ऑनमायोजी चेस, ऑनमायोजी एरीना और ड्यूल स्पेस लाइट शामिल हैं। इन ऐप्स को ऐप स्टोर्स से लाखों बार डाउनलोड किया जा चुका है।
गरेना फ्री फायर गेम भी बैन हुआ
लोकप्रिय गेम गरेना फ्री फायर भी बैन लगने के बाद गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से हटा दिया गया है। यह बैटल रॉयल गेम भारत में PUBG मोबाइल पर बैन लगने के बाद लोकप्रिय हुआ था। अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गरेना की ओर से केवल फ्री फायर मैक्स डाउनलोड करने का विकल्प उपलब्ध है। वहीं, ऐप स्टोर पर फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स दोनों ही लिस्टेड नहीं हैं।
पहले बैन हुईं ऐप्स का रीब्रैंडेड वर्जन थीं ये ऐप्स
सरकार की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे को लेकर साल 2020 में बैन की गईं कई ऐप्स नए नाम और पहचान के साथ वापस आई थीं। आरोप है कि जिन ऐप्स पर बैन लगाया गया है, उनमें से कई पहले बैन की गईं ऐप्स का रीब्रैंडेड वर्जन थीं। यानी कि इन ऐप्स के काम करने के तरीके में कोई बदलाव नहीं आया था और ये यूजर्स का डाटा पहले की तरह ही विदेशी सर्वर पर भेज रही थीं।
अन्य विकल्पों का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं आप
साल 2020 में भारत ने 100 से ज्यादा चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाया था, जिनमें टिक-टॉक, PUBG मोबाइल और वीचैट जैसे नाम शामिल थे। इन सभी ऐप्स के विकल्प के तौर पर नई ऐप्स का मार्केट तैयार हुआ। अगर आप सरकार की ओर से बैन की गई किसी ऐप का अब तक इस्तेमाल कर रहे थे तो दूसरा विकल्प चुन सकते हैं। एक जैसे फीचर्स देने वाली ढेरों ऐप्स प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर लिस्टेड हैं।
अपने फोन से डिलीट कर दें बैन हुईं ऐप्स
सरकार की ओर से गूगल और ऐपल को आदेश मिलने के बाद इन ऐप्स को एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म्स के स्टोर्स से हटा दिया गया है। यानी कि नए यूजर्स अब इन्हें डाउनलोड नहीं कर सकते। संभव है कि जिन स्मार्टफोन्स में ये ऐप्स पहले से इंस्टॉल हैं, उनमें सामान्य तरीके से काम करती रहें। हालांकि, इन ऐप्स का इस्तेमाल सुरक्षित नहीं है और इन्हें अपने फोन से डिलीट करना बेहतर फैसला होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
किसी ऐप को बैन किए जाने का मतलब है कि उसे आधिकारिक स्टोर से हटा दिया जाता है। साथ ही उसके सर्वर भी भारतीय नागरिकों का डाटा ऐक्सेस नहीं कर सकते, ऐसे में कई ऐप्स काम करना बंद कर देती हैं।