चीन के सर्वर पर डाटा भेज रहा था बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम, फिक्स हुई दिक्कत
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम का अर्ली ऐक्सेस बीटा टेस्टर्स को मिलना शुरू हो गया है और लॉन्च के साथ ही इसपर बैन की मांग भी उठ रही है। रिपोर्ट्स में सामने आया था कि गेम अपने यूजर्स का डाटा चाइनीज सर्वर्स पर भेज रही है। अब पता चला है कि एक छोटे अपडेट की मदद से कंपनी ने इस दिक्कत को फिक्स कर दिया है और अब गेम का डाटा चीन में स्टोर नहीं किया जाएगा।
इन सर्वर्स पर डाटा भेज रहा था गेम
बीते दिनों IGN इंडिया की रिपोर्ट में बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम से जुड़ी जानकारी सामने आई थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया से जुड़ा यूजर्स का डाटा चीन के बीजिंग में सर्वर्स पर भेजा जा रहा है। कंपनी टेंसेट के प्रॉक्सिमा बीटा, हांगकांग और माइक्रोसॉफ्ट एज्यूर सर्वर्स (अमेरिका, मुंबई और मॉस्को) पर भी डाटा भेज रही थी। एंटीचीट एक्सपर्ट और QCloud जैसे जिन सर्वर्स पर डाटा जा रहा था, वे चाइनीज कंपनी टेंसेट से जुड़े थे।
कंपनी ने ठीक की सर्वर से जुड़ी दिक्कत
साउथ कोरियन गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन ने चीन की कंपनी टेंसेंट के साथ पार्टनरशिप खत्म करते हुए नया गेम भारत में उतारा है। ऐसे में डाटा टेंसेंट के सर्वर्स पर भेजा जाना सवाल खड़े कर रहा था। कंपनी ने एक ऑटोमैटिक अपडेट के साथ यह दिक्कत फिक्स कर दी है। नया अपडेट गेम बूट करते वक्त अपने आप अप्लाई हो जाता है और यूजर से गेम बंद कर रीस्टार्ट करने को कहा जाता है।
अब चीन नहीं भेजा जाएगा कोई डाटा
अपडेट मिलने के बाद गेम से जुड़ा कोई डाटा चाइनीज सर्वर्स पर नहीं भेजा जाएगा। IGN इंडिया ने पैकेट स्निफर का इस्तेमाल किया और दो मैच खेलने के बाद पाया कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया किसी चाइनीज सर्वर को नोटिफिकेशन नहीं भेज रहा। हालांकि, जब कोई ऐप डाटा डिलीट किया जाता है तो चाइनीज सर्वर को पिंग किया जाता है। ऐसा अकाउंट माइग्रेशन फीचर की वजह से हो सकता है, जिससे PUBG मोबाइल डाटा नए गेम में भेजा जा सकता है।
भारत और सिंगापुर में स्टोर होगा डाटा
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बताया है कि यूजर्स की पर्सनल जानकारी भारत और सिंगापुर में मौजूद सर्वर्स में स्टोर की जाएगी। हालांकि, कंपनी कानून और गाइडलाइंस के हिसाब से या फिर गेम की सेवाएं जारी रखने के लिए दूसरे सर्वर्स पर भी यह डाटा ट्रांसफर कर सकती है। नया अपडेट यह तय करेगा कि भारतीय यूजर्स से जुड़े डाटा और गेमप्ले के दौरान कोई चाइनीज सर्वर पिंग ना किया जाए।
लॉन्च से पहले गेम पर बैन की मांग उठी
गेम के पब्लिक वर्जन की लॉन्च डेट अब तक सामने नहीं आई है लेकिन पहले ही बैन की मांग उठने लगी है। दरअसल, भारत सरकार ने पिछले साल डाटा सुरक्षा के मुद्दे को लेकर PUBG मोबाइल पर बैन लगाया था और बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया उसी गेम के इंडियन वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने केंद्रीय IT और संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद को इस मांग के साथ लेटर भेजा है।