
रंजन गोगोई ने दावों का किया खंडन, बोले- मैं भाजपा का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं
क्या है खबर?
देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई ने उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि भाजपा उन्हें असम में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बना सकती है।
गोगोई ने कहा कि वो राजनेता नहीं हैं और न ही उनकी ऐसी कोई महत्वाकांक्षा हैं।
उन्होंने कहा कि उनसे किसी ने ऐसी संभावनाओं के बारे में बात नहीं की थी।
गौरतलब है कि असम में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
शुरुआत
कैसे शुरू हुई मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी की बात?
शनिवार को मीडिया से बात करते हुए असम के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता तरुण गोगोई ने कहा है कि रंजन गोगोई राज्य में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं।
उन्होंने कहा, "मुझे अपने सूत्रों से पता चला है कि रंजन गोगोई का नाम भाजपा की मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों की सूची में हैं। मुझे लग रहा है उन्हें अगले अगले संभावित मुख्यमंत्री के तौर पर पेश किया जा सकता है।"
जानकारी
राज्यसभा जा सकते हैं तो मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भी बन सकते हैं- तरुण गोगोई
तरुण गोगोई ने कहा था कि अगर पूर्व CJI राज्यसभा जा सकते हैं तो वो असम के अगले मुख्यमंत्री पद के दावेदार भी बन सकते हैं। उन्होंने कहा यह सब राजनीति है। भाजपा राम मंदिर मामले पर रंजन गोगोई के दिए फैसले से खुश है।
प्रतिक्रिया
रंजन गोगोई ने दावों का किया खंडन
रंजन गोगोई ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इंडिया टूडे से कहा उनसे किसी ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना के बारे में बात नहीं की है। उन्होंने कहा, "मैं राजनेता नहीं हूं और न ही ऐसी कोई महत्वाकांक्षा है।"
उन्होंने साफ किया कि उनका राज्यसभा जाने का फैसला राजनीति में जाना नहीं है।
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल नवंबर में रिटायर होने वाले गोगोई को राष्ट्रपति ने राज्यसभा में मनोनीत किया है।
बयान
लोग मनोनीत और नामित सदस्यों में फर्क नहीं समझते- गोगोई
रंजन गोगोई ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग राज्यसभा के मनोनीत सदस्य और एक राजनीतिक दल के नामित सदस्य के बीच अंतर नहीं समझते। मैंने सोच-समझकर राज्यसभा का मनोनीत सदस्य होना स्वीकार किया था क्योंकि यह मुझे स्वतंत्र रहते हुए कुछ मुद्दों पर मेरे विचार रखने का मौका देता है। क्या इससे मैं राजनेता बन जाता हूं?"
रंजन गोगोई के अलावा भाजपा की असम इकाई ने भी तरुण गोगोई के दावों को अर्थहीन बताया है।
खंडन
असम भाजपा प्रमुख ने की कड़ी टिप्पणी
असम भाजपा के प्रमुख रंजीत कुमार दास ने कहा, "लोग जब बुजुर्ग हो जाते हैं तो बहुत अर्थहीन बातें करने लगते हैं। हम तरुण गोगोई के दावों को इसी श्रेणी में रखेंगे। मैं बहुत पूर्व मुख्यमंत्रियों से मिला हूं, लेकिन तरुण गोगोई जैसे आधारहीन कयास कोई नहीं लगाता। उन्होंने जो कहा है, उसमें रत्ती भर सच नहीं है।"
आपको बता दें कि रंजन गोगोई के पिता केशव चंद्र असम में कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री रहे थे।