
पश्चिम बंगाल: चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के सुरक्षा निदेशक और मिदनापुर SP को निलंबित किया
क्या है खबर?
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा में हुई लापरवाही के मामले में कार्रवाई की है।
आयोग ने ममता के सुरक्षा निदेशक IPS अधिकारी विवेक सहाय और पूर्वी मिदनापुर के पुलिस अधीक्षक प्रवीन प्रकाश को निलंबित कर दिया है।
आयोग ने दोनों के खिलाफ जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति की सुरक्षा में नाकाम रहने के लिए एक सप्ताह के भीतर आरोप तय करने का आदेश दिया है।
आइये, पूरी खबर जानते हैं।
पृष्ठभूमि
बुधवार को नंदीग्राम में घायल हुई थीं ममता
ममता बनर्जी को बुधवार शाम को नंदीग्राम में चोट लगी थी। नामांकन दाखिल करने के बाद वो रियापारा में एक मंदिर के दर्शन करने गई थीं।
ममता का आरोप है कि दर्शन करने के बाद जब वो कार का दरवाजा खोलकर खड़ी थीं तो चार-पांच लोगों ने कथित तौर पर उन्हें धक्का दे दिया और कार का दरवाजा बंद कर दिया।
इससे वो जख्मी हो गईं और उनके बाएं पैर, टखने, कंधे और गर्दन पर गंभीर चोटें आईं।
पश्चिम बंगाल
आयोग ने सुरक्षा अधिकारियों को ठहराया जिम्मेदार
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को तीन दिनों के भीतर उन अधिकारियों की भी पहचान का आदेश दिया है, जो ममता बनर्जी की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार थे और जिन्होंने अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से नहीं निभाई।
आयोग ने ममता के साथ हुई घटना के लिए उनकी सुरक्षा में लगे लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। आयोग ने कहा कि पर्याप्त सुरक्षा नहीं थी और प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ।
आदेश
15 दिन में जांच कर आयोग को सौंपनी होगी रिपोर्ट
आयोग ने कहा कि ममता बनर्जी को जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है और ऐसे व्यक्तियों को बुलेट प्रूफ कार में सफर करना चाहिए, लेकिन वो ऐसी कार में नहीं थीं बल्कि सुरक्षा निदेशक बुलेट प्रूफ कार में सफर कर रहे थे।
इंडिया टुडे के अनुसार, इस मामले की अगले 15 दिनों में पुलिस जांच होगी और 31 मार्च तक इसकी रिपोर्ट आयोग के पास जमा करनी होगी। तब तक राज्य में चुनाव शुरू हो चुके होंगे।
जानकारी
मिदनापुर के जिलाधिकारी को भी हटाया गया
इससे पहले आयोग ने रविवार को ही पूर्वी मिदनापुर के जिलाधिकारी विभू गोयल को हटाया था। अब उन्हें ऐसी पोस्ट पर तैनात किया जाएगा, जिसका चुनाव से कोई संबंध नहीं होगा। उनकी जगह IAS अधिकारी स्मिता पांडे को जिलाधिकारी बनाया गया है।
जानकारी
आयोग ने खारिज की ममता पर हमले की बात
इस कार्रवाई से पहले चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में हमले के आरोपों को खारिज करते हुए इसे एक दुर्घटना बताया था। राज्य के मुख्य सचिव और चुनाव पर्यवेक्षक की रिपोर्ट्स के आधार पर आयोग ने यह फैसला लिया था।
बता दें कि ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने मामले में भाजपा पर हमला कराने का आरोप लगाया था, वहीं भाजपा ने इसे नौटंकी करार दिया था।
विधानसभा चुनाव
बंगाल में कब से है चुनाव?
बंगाल की 294 सीटों पर 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। नतीजे 2 मई को आएंगे।
इन चुनाव में मुख्य टक्कर सत्तारूढ़ TMC और भाजपा के बीच मानी जा रही है।
अभी तक बंगाल में छोटी पार्टी रही भाजपा इस बार TMC के किले में सेंध लगाने की तैयारी के साथ उतरी है और अमित शाह ने पार्टी को 200 सीटें जीतने का लक्ष्य दिया है।