Page Loader
उत्तर प्रदेश: कांग्रेस का 'उन्नति विधान' जारी, किसानों का कर्ज माफ करने सहित कई बड़े वादे
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने अपने उन्नति विधान में किए किसानों का कर्ज माफ करने सहित कई वादे।

उत्तर प्रदेश: कांग्रेस का 'उन्नति विधान' जारी, किसानों का कर्ज माफ करने सहित कई बड़े वादे

Feb 09, 2022
06:50 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले बुधवार को कांग्रेस ने अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने इसे 'उन्नति विधान' नाम दिया है। कांग्रेस ने इसमें 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ करने, बिजली बिल आधा करने, 2,500 रुपये क्लिवंटल पर गेहूं और धान तथा 400 रुपये में गन्‍ना खरीदने, 20 लाख सरकारी नौकरी और कोरोना से प्रभावित परिवारों को 25,000 रुपये देने जैसे वादे किए गए हैं।

कर्ज माफी

सरकार बनने के 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ करने का वादा

कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पर 'उन्नति विधान' जारी करते हुए कहा कि राज्य में उनकी सरकार बनती है तो 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। इसी तरह प्रदेश के सभी लोगों का बिजली बिल आधा किया जाएगा, 2,500 रुपये प्रति क्लिवंटल पर गेहूं और धान तथा 400 रुपये में गन्‍ना खरीदने के साथ आवारा पशुओं के कारण फसल खराब होने पर 3,000 रुपये की सहायता दी जाएगी।

रोजगार

20 लाख सरकारी नौकरियां देने का भी वादा

प्रियंका गांधी ने कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए परिवारों को 25,000 रुपये की सहायता देने, राज्य में बेरोजगारी को खत्म करने के लिए 20 लाख सरकारी नौकरी देने, महिलाओं को नौकरियों में 40 प्रतिशत आरक्षण देने का भी वादा किया है। ​इसी तरह कर्मचारियों के लिए आउटसोर्सिंग बंद करके संविदा या अनुबंध पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को चरणबद्ध तरीके से नियमित करने और संस्‍कृत व उर्दू शिक्षकों के खाली पद भरने का भी वादा किया है।

उपचार

10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का वादा

प्रियंका गांधी ने लोगों को 10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देने, किसानों के लिए गोधन न्याय योजना शुरू करते हुए दो रुपये किलो में गोबर खरीदने, छोटे व्यापारियों के लिए क्लस्टर विकसित करने और झुग्गी की जमीन वहां रहने वालों के नाम करने का वादा किया है। इसी तरह ग्राम प्रधान का वेतन 6,000 रुपये, चौकीदारों का 5,000 रुपये और मिड-डे मील के रसोइये का 5,000 रुपये महीने वेतन बढ़ाने का भी वादा किया है।

अन्य

प्रियंका गांधी ने ये भी किए हैं वादे

प्रियंका गांधी ने कोरोना महामारी से जान गंवाने वाले कोरोना वॉरियर्स के परिजनों को 50 लाख रुपये देने, SC-ST के बच्चों की पूरी शिक्षा मुफ्त करने, कारीगर और बुनकरों के लिए विधानपरिषद में एक सीट आरक्षित करने और दिव्यांगों को 6,000 रुपये पेंशन देने का वादा किया है। इसी तरह महिला पुलिसकर्मियों को उनके गृहनगर में नियुक्ति देने, प्रयागराज और वाराणसी में मां गंगा को समर्पित उत्सव और परशुराम जयंती पर अवकाश घोषित करने का भी वादा किया है।

बयान

अन्य पार्टियों के वादों को नहीं किया है शामिल- गांधी

घोषणा पत्र जारी करने के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा, "हमने आम लोगों के सुझावों को इसमें शामिल किया है। अन्य पार्टियों की तरह दूसरे दलों की घोषणाओं को नहीं शामिल किया गया है। आज की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी और महंगाई की है। हमने इसे पाटने की योजना बनाई है।" पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा, "पार्टी ने लाखों लोगों की राय लेकर यह घोषणा पत्र तैयार किया है। इसमें उचित सुझावों को जगह दी गई है।"

वादे

भाजपा और समाजवादी पार्टी ने भी किए हैं कई लुभावने वादे

बता दें मंगलवार को भाजपा और समाजवादी पार्टी ने भी अपने-अपने घोषणा पत्र जारी करते हुए कई लुभावने वादे किए थे। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने, महिलाओं को दो मुफ्त सिलेंडर देने, मुफ्त स्कूटी और टैबलेट सहित कई वादे किए थे। इसी तरह समाजवादी पार्टी ने अपने वचन पत्र में 300 यूनिट मुफ्त बिजली, बालिकाओं को मुफ्त शिक्षा, किसानों को मुफ्त बिजली और ब्याज मुक्त ऋण देने आदि वादे किए थे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

बता दें कि 10 फरवरी को पहले चरण में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इनमें आगरा, अलीगढ़, बागपत, बुलंदशहर, गौतम बौद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली शामिल है। यहां मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है।

कार्यक्रम

क्या है उत्तर प्रदेश का पूरा चुनाव कार्यक्रम?

चुनाव आयोग की ओर से घोषित किए गए कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे। इसके तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे। इसके बाद उत्तर प्रदेश और चार अन्य राज्यों की मतगणना 10 मार्च को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे। राज्य में भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा समेत कई प्रमुख दल मैदान में हैं।