रॉबर्ट वाड्रा के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रियंका सेल्फ-आइसोलेशन में, सभी चुनावी कार्यक्रम रद्द
अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने जिन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं, वहां के अपने दौरे भी रद्द कर दिए हैं। वाड्रा को आज ही कोरोना वायरस से संक्रमित गया है और उन्होंने अपनी एक फेसबुक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी थी। उनमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं हैं और उन्होंने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है।
प्रियंका बोलीं- मेरे रिपोर्ट नेगेटिव आई, डॉक्टर की सलाह पर सेल्फ-आइसोलेट किया
ट्विटर वी़डियो में अपने आइसोलेशन की जानकारी देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, 'मैं कोरोना संक्रमित के संपर्क में आई हूं। यद्यपि कल मेरा टेस्ट नेगेटिव आया, लेकिन डॉक्टर ने मुझे कुछ दिन के लिए सेल्फ-आइसोलेट करने की सलाह दी है।' अपने चुनावी कार्यक्रम रद्द होने की सूचना देते हुए उन्होंने कहा, 'दुर्भाग्य से मुझे आज असम, कल तमिलनाडु और परसों केरल के अपने तय कार्यक्रम रद्द करने पड़ेंगे। मैं वहां न पहुंचने के लिए सभी से माफी मांगना चाहूंगी।'
प्रियंका ने की कांग्रेस की जीत की कामना
कांग्रेस को जीत की शुभकामनाएं देते हुए प्रियंका ने कहा, 'जिन प्रत्याशियों के लिए मुझे प्रचार करना था, मैं उन्हें चुनाव के लिए शुभकामनाएं देती हूं। उम्मीद करती हूं कि आप सभी अच्छा करेंगी और कांग्रेस विजयी होगी।'
वाड्रा ने कहा- घर पर बाकी सभी नेगेटिव पाए गए
इससे पहले रॉबर्ट वाड्रा ने अपने संक्रमित पाए जाने की जानकारी देते हुए फेसबुक पर लिखा, 'दुर्भाग्य से मैं किसी कोविड पॉजिटिव के संपर्क में आ गया और मुझे कोविड पॉजिटिव पाया गया है। मुझमें अभी तक लक्षण नहीं दिख रहे। कोविड गाइडलाइंस के मुताबिक मैं और प्रियंका खुद को सेल्फ-आइसोलेट कर रहे हैं। वह नेगेटिव पाई गई हैं। सौभाग्य से बच्चे इन दिनों हमारे साथ नहीं हैं और घर पर बाकी सभी भी नेगेटिव पाए गए हैं।'
कांग्रेस की स्टार प्रचारक हैं प्रियंका गांधी, खल सकती है कमी
बता दें कि कांग्रेस ने प्रियंका को तमिलनाडु, असम और केरल तीनों राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए उतारा है और वह पार्टी की स्टार प्रचारक हैं। ऐसे में उनकी अनुपस्थिति पार्टी को खल सकती है। पार्टी पहले से ही इन सभी राज्यों में संघर्ष कर रही है, खासकर असम में जहां उसकी सीधा मुकाबला भाजपा से है। सभी राज्यों में कांग्रेस स्थानीय पार्टियों के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है। प्रियंका बंगाल में प्रचार नहीं कर रही हैं।
चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में हो रहे हैं विधानसभा चुनाव
अभी देश के चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। इनमें से दो राज्यों- बंगाल और असम- में चुनाव शुरू हो चुके हैं और दो चरणों की वोटिंग हो चुकी है। असम में आखिरी चरण की वोटिंग 6 अप्रैल को होगी, वहीं बंगाल में अभी छह चरण की वोटिंग और होनी है। केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में 6 अप्रैल को एक ही चरण में वोटिंग होगी। सभी राज्यो के नतीजे 2 मई को आएंगे।