एक करोड़ वोट मिले तो 75 रुपये में देंगे अच्छी शराब- आंध्र प्रदेश भाजपा प्रमुख
लोगों के वोट पाने के लिए राजनेता क्या कर सकते हैं, ये हिंदुस्तान में शायद ही किसी को बताने की जरूरत है। आंध्र प्रदेश भाजपा के प्रमुख सोमू वीरराजू ने भी ऐसा की एक अजीबोगरीब प्रयास किया है। उन्होंने वादा किया है कि अगर राज्य में शराब पीने वाले एक करोड़ लोग भाजपा को वोट करते हैं और उसकी सरकार आती है तो 75 रुपये में अच्छी शराब उपलब्ध कराई जाएगी।
राजस्व अच्छा रहा तो 50 रुपये में देंगे अच्छी शराब की बोतल- वीरराजू
विजयवाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए वीरराजू ने कहा, "राज्य में हर व्यक्ति शराब पर प्रति महीने 12,000 रुपये खर्च कर रहा है। राज्य में एक करोड़ लोग शराब पी रहे हैं। मैं चाहता हूं ये एक करोड़ लोग भाजपा को वोट दें। भाजपा की सरकार आने पर उन्हें 75 रुपये में गुणवत्तापूर्ण शराब की बोतल उपलब्ध कराई जाएगी। अगर राजस्व अच्छा रहा तो 50 रुपये प्रति बोतल भी बिकेगी।"
वीरराजू ने कहा- सरकार के लोग राज्य में बेच रहे घटिया शराब
वीरराजू ने अपने भाषण में वाईएस जगनमोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार पर निशाना भी साधा। सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार के लोगों की ही शराब की फैक्ट्रियां हैं जो घटिया गुणवत्ता की शराब बेच रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में नकली ब्रांड की शराब ऊंची कीमत पर बेची जा रही है, वहीं अच्छे ब्रांड की शराब राज्य में उपलब्ध ही नहीं है।
2024 तक आंध्र को 'ड्राई स्टेट' बनाना चाहते हैं मुख्यमंत्री
बता दें कि आंध्र प्रदेश में शराब एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा है। जगनमोहन रेड्डी ने 2019 विधानसभा चुनाव में वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो राज्य में शराबबंदी की जाएगी। मुख्यमंत्री बनने के बाद रेड्डी ने 2014 तक आंध्र को 'ड्राई स्टेट' बनाने का रोडमैप बनाया है और शराब की दुकानों को धीरे-धीरे बंद किया जा रहा है। पिछले साल अक्टूबर में सरकार ने शराब की सैकड़ों दुकानों के लाइसेंस भी रद्द कर दिए थे।
राज्य में बंद की गईं शराब की 45,000 गैरकानूनी दुकानें
लाइसेंस रद्द होने के बाद आंध्र प्रदेश में शराब की दुकानों की संख्या 4,380 से घटकर 2,934 रह गई है और इन्हें भी धीरे-धीरे बंद किया जाएगा। इसके अलावा शराब की 43,000 गैरकानूनी दुकानों को भी बंद किया गया है जिन्हें राज्य में 'बेल्ट शॉप' के नाम से जाना जाता है। सरकार ने प्रति व्यक्ति शराब की तीन बोतल की सीमा भी तय की है। इन्हीं सब कारणों से आंध्र में शराब की कीमत लगभग 75 प्रतिशत बढ़ गई है।