उत्तर प्रदेश, पंजाब और मणिपुर के अधिकतर जिलों में महामारी का ज्यादा खतरा- विशेषज्ञ समूह
कोरोना की तीसरी लहर के बीच चुनावों में जा रहे उत्तर प्रदेश, पंजाब और मणिपुर के अधिकतर जिलों में महामारी का ज्यादा खतरा है। केंद्र सरकार की तरफ से बनाए गए एक विशेषज्ञ समूह ने चेतावनी दी है कि इन राज्यों के अधिकतर जिलों में महामारी और ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण ज्यादा जोखिम है और यहां के लोगों को गंभीर रूप से बीमार होने का अधिक खतरा है। इन राज्यों में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं।
उत्तर प्रदेश के 65 और पंजाब के 21 जिलों में ज्यादा जोखिम
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, समूह ने स्वास्थ्य मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इसमें उत्तर प्रदेश के 75 में से 65, पंजाब के 22 में से 21 और मणिपुर के 16 में से 15 जिलों को 'कैटेगरी 1' और 'कैटेगरी 2' में सूचीबद्ध किया गया है, जिसका मतलब है कि यहां ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण महामारी का ज्यादा खतरा है। इन जिलों की आबादी गंभीर रूप से बीमार होने और प्रतिकूल नतीजों के जोखिम का सामना कर रही है।
चार कैटेगरी में विभाजित किए गए जिले
इस रिपोर्ट में दो पैमानों पर जोखिम का विश्लेषण किया गया है। पहला पैमाना पहले संक्रमित हो चुकी आबादी के अनुपात और दूसरा पैमाना 30 दिसंबर तक दोनों खुराकें के साथ वैक्सीनेशन की कवरेज को बनाया गया है। इन पैमानों के आधार देश के 714 जिलों को चार श्रेणियों में विभाजित किया गया है। कैटेगरी 1 में 99, कैटेगरी 2 में 212, कैटेगरी में 299 और कैटेगरी 4 में 104 जिलों को रखा गया है।
उत्तराखंड और गोवा में महामारी का ज्यादा जोखिम नहीं
कैटेगरी 1 के 99 जिलों में से सबसे ज्यादा 39 जिले उत्तर प्रदेश, 13 जिले झारखंड, 11 बिहार, पंजाब के नौ और दो मणिपुर के जिले हैं। कैटेगरी 2 के 212 में 35 मध्य प्रदेश, 26 उत्तर प्रदेश, 22 बिहार, 21 गुजरात, 12 पंजाब और सात जिले मणिपुर के हैं। मणिपुर, गोवा और उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड और गोवा में भी चुनाव होने हैं, लेकिन यहां का कोई जिला खतरे वाली कैटेगरी में नहीं है।
ज्यादा जोखिम वाले राज्यों में तैयारियों की जरूरत- रिपोर्ट
रिपोर्ट में कहा गया है कि कैटेगरी 1 और 2 में आने वाले जिलों में वैक्सीनेशन की कवरेज बढ़ाने के साथ-साथ मेडिकल ऑक्सीजन, बिस्तर और दवाओं समेत सभी प्रकार की तैयारियों को मजबूत करने की जरूरत है।
10 फरवरी से होंगे चुनाव
उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड और पंजाब में अगले महीेने विधानसभा चुनाव होने हैं। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे और 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान के साथ इसकी शुरुआत हो जाएगी। 14 फरवरी को पंजाब, उत्तराखंड और गोवा के विधानसभा चुनाव एक चरण के मतदान के साथ ही समाप्त हो जाएंगे। मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में मतदान होगा। 10 मार्च को विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे।
देश में संक्रमण की क्या स्थिति?
भारत में बीते दिन कोरोना के 1,94,720 नए मामले सामने आए और 442 मरीजों की मौत दर्ज हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,60,70,510 हो गई है। इनमें से 4,84,655 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 9,55,319 हो गई है। देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण तीसरी लहर आई है और इसका असर दैनिक मामलों की संख्या पर दिख रहा है और कई राज्यों में पाबंदियां लागू हो चुकी हैं।