उत्तर प्रदेश: भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, मुफ्त बिजली और सिलेंडर सहित किए बड़े वादे
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले भाजपा ने मंगलवार को अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया।
इसमें किसानों को खेती के लिए मुफ्त बिजली, होली और दिवाली पर महिलाओं को दो मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर और युवाओं को रोजगार सहित कई बड़े वादे किए हैं।
इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे।
वादा
किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का वादा
गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि यदि राज्य में फिर से भाजपा की सरकार बनती है तो अगले सालों किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी।
इसी तरह किसानों के लिए हित के लिए 5,000 करोड़ रुपए की लागत से मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू की जाएगी। जिसमें सबी लघु और सीमांत किसानों को बोरवेल, ट्यूबवेल, तालाबा और टैंक निर्माण के लिए सब्सिडी दी जाएगी।
सिलेंडर
महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर तो कॉलेज छात्राओं को दी जाएगी स्कूटी
भाजपा ने महिलाओं को होली और दिवाली पर दो मुफ्त सिलेंडर देने, कॉलेज छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रानी लक्ष्मी बाई योजना के तहत मुफ्त स्कूटी देने, 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को सरकारी परिवहन सेवाओं में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने और छात्रों के लिए दो करोड़ टैबलेट या स्मार्ट फोन देने का वादा किया।
इसी तरह मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत वित्तीय सहायता को 15,000 से बढ़ाकर 25,000 करने का भी वादा किया।
इजाफा
विधवा पेंशन को 1,500 रुपये प्रति माह करने का भी किया वादा
भाजपा ने विधवा और निराश्रित महिलाओं के लिए पेंशन को 800 रुपये बढ़ाकर 1,500 रुपए प्रति माह करने, हर घर में एक युवा को सरकारी नौकरी या स्वरोजगार का अवसर देने, दिव्यांगो की पेंशन बढ़ाकर प्रति माह 1,500 रुपये करने, सभी निर्माण मजदूरों का मुफ्त बीमा और उनके बच्चों को स्नातक तक मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया।
इसी तरह लव जिहाद करने वालों को 10 साल की सजा और एक लाख रुपये का जुर्माना लगाने का भी वादा किया।
जानकारी
भाजपा ने संकल्प पत्र में ये किए अन्य वादे
भाजपा ने संकल्प पत्र में अयोध्या में अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने, सार्वजनिक और शैक्षणिक संस्थाओं के पास CCTV कैमरे लगाने, हर जिले में डॉयलिसिस सेंटर, 25 नए मेडिकल कॉलेज और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के मुफ्त कोचिंग देने का भी वादा किया है।
बयान
हर तबके तक पहुंचाया योजनाओं का लाभ- योगी आदित्यनाथ
संकल्प पत्र जारी करने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने प्रदेश के हर तबके तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाया है।
उन्होंने कहा कि 2017 के पहले प्रदेश में 700 से अधिक दंगे हुए और सैकड़ों की मौत हुई। महीनों तक कर्फ्यू रहने से व्यापारी पलायन कर रहे थे और बेटियां स्कूल नहीं जाती थी, लेकिन अब राज्य में दंगे समाप्त हो गए और कर्फ्यू की जगह धूम-धड़ाके से कांवड़ यात्रा निकलती है।
निशाना
भाजपा ने पांच साल में पूरे किए 92 प्रतिशत वादे- शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, "कुछ दिन पहले अखिलेश यादव हमारे के संकल्प पत्र को लहराते हुए पूछ रहे थे कि इसमें से भाजपा ने कितना पूरा किया? आज हम उसका जवाब दे रहे हैं। 2017 में हमने जो संकल्प पत्र जारी किया था, उनमें से 92 प्रतिशत वादों को पूरा किया है।"
इस दौरान भाजपा ने 'कर के दिखाया है' नाम से नया चुनावी गाना भी लॉन्च किया।
सुझाव
भाजपा ने संकल्प् पत्र के लिए मांगे थे सुझाव
बता दें कि भाजपा के घोषणा पत्र का नाम 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' है। इसमें विपक्ष की तरह मुफ्त में कुछ भी बांटने की बात नहीं की गई है। इसे तैयार करने के लिए भाजपा ने 'सुझाव आपका, संकल्प हमारा' के नाम से अभियान चलाकर लोगों से फोन या ई-मेल के जरिए सुझाव मांगे थे।
भाजपा ने संकल्प पत्र में सरकार के खर्च और सरकारी खजाने की हकीकत के बीच संतुलन बनाए रखने का प्रयास करने की बात कही है।
चुनाव
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे। इसमें 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे।
इसके बाद उत्तर प्रदेश और चार अन्य राज्यों की मतगणना 10 मार्च को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे। 2017 में भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों ने 324 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी।
समाजवादी पार्टी ने 47, कांग्रेस ने सात और बसपा ने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी।