
उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी का वचन पत्र जारी, मुफ्त बिजली और शिक्षा सहित कई वादे किए
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले समाजवादी पार्टी ने भी मंगलवार को अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने इसे 'समाजवादी वचन पत्र' नाम दिया है।
इसमें 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के साथ बालिकाओं को पहली से स्नातक तक मुफ्त शिक्षा देने, किसानों को मुफ्त बिजली और ब्याज मुक्त ऋण देने और गरीब परिवारों को सालाना दो रसाई गैस सिलेंडर मुफ्त देने सहित कई लुभावने वादे किए गए हैं।
वादा
किसानों को 2025 तक कर्ज मुक्त करने का किया वादा
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने वचन पत्र जारी करते हुए कहा कि राज्य में उनकी सरकार बनती है तो किसानों को 2025 तक कर्ज मुक्त कर दिया जाएगा।
इसी तरह सभी कृषि उत्पाद की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर की जाएगी, गन्ने का भुगतान 15 दिन में किया जाएगा, सिंचाई के लिए भी मुफ्त बिजली, सीमांत किसानों को दो बोरी DAP और छह बोरी यूरिया मुफ्त दिया जाएगा। इसी तरह ब्याज मुक्त ऋण, बीमा और पेंशन दी जाएगी।
शिक्षा
बालिकाओं को स्नताकोत्तर तक मुफ्त शिक्षा देने का वादा
अखिलेश यादव ने महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 प्रतिशत आरक्षण देने, बालिकाओं को पहली से स्नातकोत्तर तक मुफ्त शिक्षा देने, 'कन्या विद्या धन' योजना फिर से शुरू करते हुए 12वीं पास करने वाली छात्राओं को 36,000 रुपये की सहायता और लैपटॉप देने का वादा किया है।
इसके अलावा महिला सुरक्षा के लिए 1090 सुविधा को फिर शुरू करने, महिलाओं को हर साल दो मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने और अंग्रेजी शिक्षा पर जोर देने का वादा भी किया है।
जानकारी
बाइक चालकों को हर महीने एक लीटर पेट्रोल मुफ्त देने का वादा
अखिलेश यादव ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए प्रदेश के सभी बाइक चालकों को हर महीने एक लीटर पेट्रोल और सभी ऑटो चालकों को हर महीने तीन लीटर पेट्रोल और CNG गैस मुफ्त देने का भी वादा किया है।
अन्य
गरीबों के लिए 'समाजवादी पेंशन' योजना शुरू करने का वादा
अखिलेश यादव ने सरकार बनने पर 'समाजवादी पेंशन' योजना के तहत महिलाओं, वृद्धों और दिव्यांगों को सालाना 18,000 रुपए पेंशन देने, गांवों और शहरों की CCTV और ड्रोन से निगरानी कर सुरक्षा देने, सभी गांव और शहरों को वाई-फाई सुविधा से जोड़ने, मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का वादा किया है।
इसी तरह सभी 18 मंडलों में सुपर स्पेसिएलिटी अस्पताल बनाने और साल 2027 तक दो करोड़ रोजगार सृजित करने का भी वादा किया है।
जानकारी
समाजवादी कैंटीन के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा 10 रुपये में खाना
अखिलेश यादव ने सरकार बनने पर हर जिले में समाजवादी कैंटीन और किराना दुकान खोलने का भी वादा किया। कैंटीन में लोगों को 10 रुपये में खाना दिया जाएगा और किराने की दुकान पर गरीब परिवार के लोग रियायती दरों पर घरेलू सामान खरीद सकेंगे।
बयान
हमने पूरे किए हैं पिछले सभी वादे- यादव
वचन पत्र लॉन्च करने के दौरान अखिलेश यादव ने कहा, "मुझे याद है कि जब 2012 में सपा ने अपना घोषणापत्र जारी किया था और फिर जब हमने सरकार बनाई तो हमने विभिन्न वादों से जुड़े सभी विभागों की बैठक की और उन सभी वादों को पूरा किया था।"
उन्होंने कहा, "अब हम समाजवादी वचन पत्र के 'सत्य वचन, अटूट वादा' स्लोगन के साथ नए वादे कर रहे हैं और सरकार बनने पर इन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।"
भाजपा
भाजपा ने भी किए हैं कई लुभावने वादे
इससे पहले सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया था।
इसमें भाजपा ने किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने, किसानों के लिए 5,000 करोड़ रुपए की लागत से मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू करने, महिलाओं को दो मुफ्त सिलेंडर देने, कॉलेज छात्राओं को मुफ्त स्कूटी देने, छात्रों के लिए दो करोड़ टैबलेट या स्मार्ट फोन और विधवा पेंशन को 1,500 करने का वादा किया था।
चुनाव
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे। इसमें 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे।
इसके बाद उत्तर प्रदेश और चार अन्य राज्यों की मतगणना 10 मार्च को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे।
2017 में भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों ने 324 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी। समाजवादी पार्टी ने 47, कांग्रेस ने सात और बसपा ने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी।