प्रधानमंत्री मोदी आज राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर देंगे जवाब, हंगामे के आसार
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे। इस दौरान वे विपक्ष की ओर से लगाए गए कई आरोपों का जवाब भी दे सकते हैं। विपक्ष राष्ट्रीय प्रवेश सह पात्रता परीक्षा (NEET), महंगाई और अग्निवीर जैसे मुद्दों पर हंगामा कर सकता है।
बता दें कि धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में 18 घंटे बहस हुई, जिसके बाद लोकसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।
संसद सत्र
संसद सत्र का आज आखिरी दिन
संसद सत्र का आज आखिरी दिन है। इसके बाद जुलाई के अंत में बजट सत्र होना है। इसे देखते हुए उम्मीद है कि प्रधानमंत्री लोकसभा में दिए अपने भाषण की तरह ही राज्यसभा में भी विपक्ष पर हमला कर सकते हैं।
वहीं ,विपक्ष हाथरस भगदड़ में हुई मौतों को लेकर भी सरकार को घेर सकता है। बता दें कि धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बीते 2 दिन से संसद में काफी हंगामा हो रहा है।
लोकसभा
लोकसभा में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को घेरा
प्रधानमंत्री ने 2 जुलाई को लोकसभा में अपने 2 घंटे से ज्यादा लंबे भाषण के दौरान कांग्रेस और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों ने आम चुनाव के नतीजों को गलत तरीके से पढ़ा है और कांग्रेस ने दूसरों के कंधों पर चढ़कर सीटें जीतीं।
उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धि, चुनावी नतीजे, NEET, जम्मू-कश्मीर, आपातकाल और अग्रिवीर योजना समेत कई मुद्दों पर बात की।
सत्र
कैसा रहा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र?
18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से लेकर 2 जुलाई तक चला।
स्पीकर ओम बिरला ने बताया कि पहले सत्र में 7 बैठकें हुईं और यह करीब 34 घंटे तक चला। उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान लोकसभा ने 103 प्रतिशत उत्पादकता दर्ज की।
लोकसभा सचिवालय के मुताबिक, 27 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर 18 घंटे से अधिक समय तक चर्चा हुई, जिसमें 68 सदस्यों ने भाग लिया। सत्र में 50 सदस्यों ने भाषण दिए।
राहुल गांधी
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री और भाजपा को घेरा
लोकसभा में राहुल ने प्रधानमंत्री, भाजपा और लोकसभा स्पीकर को भी घेरा था। इस दौरान उन्होंने सभी धर्मों से जुड़ी तस्वीरें भी दिखाईं, जिस पर खूब हंगामा हुआ।
राहुल ने NEET, अग्निवीर योजना, केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग, मणिपुर हिंसा, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और महंगाई जैसे कई मुद्दों पर सवाल उठाए। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी समेत 6 केंद्रीय मंत्रियों ने बीच में उठकर आपत्ति जताई।
राज्यसभा
राज्यसभा में हरभजन सिंह को दी गई जन्मदिन की बधाई
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। कार्यवाही शुरू होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन के पूर्व सदस्य धर्मापुरी श्रीनिवास के निधन की सूचना दी। इसके बाद सदस्यों ने मौन रखा और श्रीनिवास के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
सभापति ने राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह को जन्मदिन की बधाई दी और सिंह की उपलब्धियों की भी चर्चा की।
इसके बाद संसद में हाथरस भगदड़ पर शोक जताया गया।