
एल्विश यादव किसके निशाने पर? हिमांशु भाऊ गैंग ने ली जिम्मेदारी, जानिए क्या था मकसद
क्या है खबर?
जाने-माने यूट्यूबर और 'बिग बॉस OTT 2' के विजेता एल्विश यादव के गुरुग्राम वाले घर पर 17 अगस्त की सुबह करीब साढ़े 5 बजे कुछ अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिस समय गोलीबारी हुई, उस दौरान एल्विश के माता-पिता घर पर मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्विश के घर पर गोलीबारी करने की जिम्मेदारी हिमांशु भाऊ गैंग ने ली है। क्या हमलावर एल्विश यादव की जान लेने आए थे? आइए जानते हैं क्या था मकसद।
जिम्मेदारी
गैंग एल्विश के इस खास दोस्त पर भी करवा चुका फायरिंग
अमेरिका में छिपे हिमांशु भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि उसके लोगों ने यह गोलीबारी की है। इसी गैंग ने एल्विश के खास दोस्त राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग करवाई थी और उसके फाइनेंसर की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। गैंग ने अपने पोस्ट की शुरुआत जय भोले और राम-राम भाई से की है। पोस्ट में लिखा है कि एल्विश के घर जो गोली चली है, वो गैंग ने नीरज फरीदपुर और भाऊ रितोलिया से चलवाई है।
वजह
गोलीबारी का कारण भी बताया
गैंग ने गोली चलाकर एल्विश को अपना परिचय दिया है। उसका कहना है कि एल्विश ने सट्टेबाजी का प्रचार करके बहुत घर बर्बाद किए हैं, इसलिए उसके घर पर फायरिंग की गई है। इसके साथ ही इस गैंग ने अन्य सोशल मीडिया दिग्गजों को चेतावनी दी है कि जो भी सट्टे को बढ़ावा देगा, उसके पर कभी भी गोली चल सकती है। कुल मिलाकर ये फायरिंग सट्टेबाजी को बढ़ावा देने वालों को चेतावनी देने के लिए की गई।
बयान
पिता ने की सुरक्षा की मांग
दरअसल, जब फायरिंग हुई, तब एल्विश घर पर नहीं थे। वह हरियाणा से बाहर किसी काम के सिलसिले में गए हुए हैं। घर पर उस समय केवल कुछ केयर टेकर और परिवार के कुछ सदस्य मौजूद थे। इस घटना में किसी के भी घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है। भाऊ गैंग की जिम्मेदारी लिए जाने पर बोले एल्विश यादव के पिता ने कहा कि उन्हें अभी इस बारे में पता नहीं है। उन्होंने सुरक्षा की मांग की है।
गैंगस्टर
कौन है हिमांशु भाऊ?
गैंगस्टर हिमांशु भाऊ हरियाणा के रोहतक जिले का रहने वाला है। साल 2023 में इंटरपोट ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। हिमांशु भाऊ पर ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित है। इसके अलावा कथित तौर पर जाली पासपोर्ट के जरिए साल 2022 में भारत से भागने का आरोप है। हिमांशु भाऊ और उसके गिरोह पर हत्या, धोखाधड़ी, लूट, फिरौती के 18 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। हिमांशु भाऊ अभी सिर्फ 23 साल का है।