लोकसभा चुनाव परिणाम 2024: स्मृति ईरानी और कन्हैया कुमार समेत इन बड़े चेहरों की हुई हार
क्या है खबर?
लोकसभा चुनाव के लिए ज्यादातर सीटों पर मतगणना लगभग पूरी हो चुकी है। इन चुनावों में कई सीटों पर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कांग्रेस के कन्हैया कुमार, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, अजय मिश्र टेनी, विक्रमादित्य सिंह और उमर अब्दुल्ला समेत कई बड़े चेहरों का हार का सामना करना पड़ा है।
आइए ऐसे बड़े नेताओं पर नजर डालते हैं, जिन्हें हार का सामना करना पड़ा।
स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी
उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से हार का सामना करना पड़ा है।
इस हाई प्रोफाइल सीट पर पहले राहुल गांधी के उतरने की उम्मीद थी, लेकिन कांग्रेस ने ऐन वक्त पर शर्मा को प्रत्याशी बनाया। शर्मा यहां सालों से गांधी परिवार के लिए काम करते रहे हैं।
पिछले चुनावों में स्मृति ने यहां से राहुल गांधी को हराकर बड़ा उलटफेर किया था।
महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की नेता और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को अनंतनाग राजौरी सीट से हार मिली है। उन्हें नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार मियां अल्ताफ अहमद ने 2.70 लाख से भी ज्यादा वोटों से हराया।
फैसले पर मुफ्ती ने लिखा, 'जनता के फैसले का सम्मान करते हुए मैं अपने PDP कार्यकर्ताओं और नेताओं को तमाम बाधाओं के बावजूद उनकी कड़ी मेहनत और समर्थन के लिए धन्यवाद देती हूं।'
उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी बारामूला सीट से हार गए हैं। उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार अब्दुल रशीद शेख ने हराया है।
खास बात है कि रशीद फिलहाल जेल में हैं और जेल से ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को पटखनी दे दी है। रशीद ने करीब 2 लाख वोटों से उमर को हराया है। उमर ने अपनी हार स्वीकारते हुए कहा शेख को बधाई दी और कहा कि मतदाताओं ने अपनी बात रखी है।
कन्हैया कुमार
कन्हैया कुमार
उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस के कन्हैया कुमार को भाजपा के मनोज तिवारी के हाथों हार मिली हैं। मनोज ने 1 लाख से भी ज्यादा अंतर से जीत दर्ज की है।
आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच गठबंधन में ये सीट कांग्रेस को मिली थी। यहां कन्हैया के पक्ष में राहुल गांधी समेत तमाम बड़े नेताओं ने प्रचार किया था, लेकिन नतीजे पार्टी के पक्ष में नहीं आ पाए।
अजय मिश्र टेनी
अजय मिश्र टेनी
उत्तर प्रदेश की खीरी सीट से गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी हार गए हैं। समाजवादी पार्टी के उत्कर्ष वर्मा ने उन्हें हराया है।
टेनी 2021 में उस वक्त चर्चा में आए थे, जब उनके बेटे ने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर कार चढ़ा दी थी। इसमें 8 किसानों की कुचलकर मौत हो गई थी। यहां कड़े मुकाबले में उत्कर्ष ने टेनी को 33,000 से अधिक वोटों से हराया है।
प्रज्वल रेवन्ना
प्रज्वल रेवन्ना और उपेंद्र कुशवाहा
सैकड़ों महिलाओं के यौन शोषण आरोपों से घिरे और जनता दल सेक्युलर (JDS) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना कर्नाटक के हासन से हार गए हैं। उन्हें कांग्रेस के श्रेयस पटेल ने 43,000 मतों से हरा दिया है।
बिहार के काराकाट से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेंद्र कुशवाहा भी हार गए हैं। उन्हें CPIM के राजा राम सिंह ने हराया। यहां पवन सिंह के निर्दलीय उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया था।