राहुल गांधी बोले- खुद को हिंदू कहने वाले हिंसा करते हैं; प्रधानमंत्री मोदी ने जताई आपत्ति
18वीं लोकसभा के पहले सत्र में आज विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आइडिया ऑफ इंडिया और संविधान पर संगठित हमले हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के इशारे पर केंद्रीय जांच एजेंसियों ने उनपर पर भी हमला किया और उनसे 55 घंटे पूछताछ हुई। इस दौरान राहुल ने भगवान शिव, इस्लाम धर्म से संबंधित, गुरुनानक और प्रभु यीशु की तस्वीर दिखाई, जिस पर विवाद हुआ।
राहुल ने कहा- शिव जी हमारी प्रेरणा
राहुल ने कहा, "शिव जी हमारी प्रेरणा है। शिव जी के गले में सांप है। जो यह दर्शाता है कि वे मृत्यु को अपने पास रखते हैं। वह यह कहना चाहते हैं कि मैं सच्चाई के साथ हूं। शिव जी के बाएं कंधे के पीछे त्रिशूल है। त्रिशूल हिंसा का प्रतीक नहीं है। अगर वह हिंसा का प्रतीक होता तो दाएं हाथ में होता। हमने जब भाजपा से लड़ाई की, तब हिंसा नहीं की।"
राहुल बोले- सभी धर्मों का एक ही संदेश कि डरो मत
राहुल ने कहा, "कुरान में लिखा है, पैगंबर ने कहा है कि डरना नहीं है। गुरु नानक जी के चित्र में भी आपको अभय मुद्रा दिखेगी। वह भी कहते हैं, डरो मत, डराओ मत। प्रभु यीशु के चित्र में भी अभय मुद्रा है। जीजस ने कहा था- कोई आपको एक थप्पड़ मारे तो दूसरा गाल कर दो। भगवान महावीर भी अभय मुद्रा में हैं।" इस दौरान खूब हंगामा हुआ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खड़े होकर आपत्ति जताई।
खुद को हिंदू कहने वाले हिंसा-हिंसा करते हैं- राहुल
राहुल ने कहा, "मोदीजी ने अपने भाषण में एक दिन कहा कि हिंदुस्तान ने कभी किसी पर हमला नहीं किया। इसका कारण है कि हिंदुस्तान अहिंसा का देश है, यह डरता नहीं है। हमारे महापुरुषों ने यह संदेश दिया- डरो मत, डराओ मत। शिवजी कहते हैं- डरो मत, डराओ मत और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं। जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं, वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत-नफरत। आप हिंदू हो ही नहीं।"
अमित शाह ने की राहुल से माफी की मांग
राहुल के बयान पर गृह मंत्री अमित शाह ने आपत्ति जताते हुए माफी की मांग की। शाह ने कहा, "हिंसा की भावना को किसी धर्म के साथ जोड़ना गलत है। मैं मानता हूं इसके लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। मैं एक गुजारिश करना चाहता हूं कि अभय मुद्रा पर एक बार विद्वानों का मत ले लें। अभय मुद्रा की बात करने का इन्हें कोई अधिकार नहीं है।" शाह ने आपातकाल का हवाला देकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा।
अग्निवीर योजना पर क्या बोले राहुल?
राहुल ने एक शहीद अग्निवीर का जिक्र करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार उसे शहीद नहीं मानती, उसके परिजनों को पेंशन नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा, "अग्निवीर को जवान नहीं कहा जा सकता। अग्निवीर यूज एंड थ्रो मजदूर है। आप जवान और जवान के बीच में फूट डालते हो और फिर अपने आपको देशभक्त कहते हो। ये कैसे देशभक्त हैं। अग्निवीर सेना, देश और युवाओं के खिलाफ है। जब हमारी सरकार आएगी तो इस योजना को बंद कर देंगे।
राहुल बोले- अयोध्या ने भाजपा को संदेश दिया
राहुल बोले, "राम भगवान की जन्मभूमि ने भाजपा को संदेश भेजा है। संदेश बगल में है (अवधेश प्रसाद की ओर इशारा करके)। मैंने अवधेश प्रसाद से पूछा आपको कब लगा कि आप जीत रहे। तो वे बोले- पहले दिन से। उन्होंने कहा- अयोध्या में एयरपोर्ट बना, लोगों से जमीन छीनी, आज तक मुआवजा नहीं मिला। छोटी-छोटी दुकानें बिल्डिंग तोड़ीं लोगों को सड़क पर ला दिया। राम मंदिर के उद्घाटन में अडानी-अंबानी थे, लेकिन अयोध्या वासी नहीं थे।"
प्रधानमंत्री आज तक मणिपुर नहीं गए- राहुल
राहुल ने कहा, "पहली बार भारत के इतिहास में जनता से राज्य छीने गए। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से स्टेट छीना गया है। मणिपुर को आपकी योजना ने जला दिया है, हिंसा में डुबो दिया है। आज तक प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर नहीं गए। ऐसा लगता है मणिपुर भारत का राज्य नहीं है। हमने प्रधानमंत्री से कहा कि संदेश देने के लिए आप वहां चले जाइए, लेकिन नहीं गए। मैं वहां गया मैतेई-कुकी दोनों से मिला।"
सरकार ने NEET को कारोबार परीक्षा बना दिया- राहुल
NEET मुद्दे पर राहुल ने कहा, "NEET जैसी प्रोफेशनल स्कीम को आपने कारोबारी परीक्षा बना दिया है। गरीब मेडिकल कॉलेज नहीं जा सकता। पूरा का पूरा परीक्षा अमीर बच्चों के लिए बनाया है। हजारों करोड़ रुपए बन रहे हैं। 7 साल में 70 पेपर लीक हुए हैं। स्थिति ऐसी हो गई है कि अगर पैसा नहीं दिया गया तो मेडिकल कॉलेज नहीं मिलता है। सच्चाई ये है कि छात्रों को NEET परीक्षा पर विश्वास नहीं रह गया है।"
केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ विपक्ष का प्रदर्शन
प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) जैसे केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के खिलाफ विपक्ष के नेताओं ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया। इसमें राहुल गांधी भी शामिल हुए। कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा, "हमारे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बोलने से रोका गया। राज्यसभा में भी हमारे नेता प्रतिपक्ष को बोलने नहीं दिया गया। NEET परीक्षा इतना बड़ा मामला है, लाखों बच्चों के भविष्य का सवाल है। आज हम इस पर विरोध कर रहे हैं।"
भारतीय क्रिकेट टीम को दी गई बधाई
लोकसभा में भारतीय क्रिकेट टीम को टी-20 विश्वकप जीतने पर बधाई दी गई। स्पीकर बिरला ने बारबाडोस में मिली जीत का जिक्र करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और टीम को बधाई दी। राज्यसभा के सभापति ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी। संसद में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में निधन पर भी शोक जताया गया। तंजानिया के राष्ट्रपति और मलावी गणराज्य के उपराष्ट्रपति के निधन पर भी शोक जताया गया।