राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने उठाया सुरक्षा का मुद्दा, बोले- ये गंभीर बात
लोकसभा में शून्यकाल के दौरान दर्शक दीर्घा से सदन के अंदर 2 युवकों की कूदने की घटना का मुद्दा राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने उठाया और इसे गंभीर घटना बताया। कांग्रेस अध्यक्ष ने इस मौके पर कहा, "मैं माफी चाहता हूं कि इस सदन में सुरक्षा का लोकसभा में 2 लोग घुसकर गड़बड़ किए। उस वक्त यहां पर भी आवाज उठाई गई थी। आपने सदन चलने की अनुमति दी, लेकिन जो समस्या है वह गंभीर है।"
सभापति धनखड़ ने खड़गे को बीच में रोका
खड़गे ने कहा, "ये सिर्फ लोकसभा और राज्यसभा का प्रश्न नहीं। ये प्रश्न है कि इतनी बड़ी सुरक्षा में कैसे 2 लोग अंदर आकर वहां सुरक्षा में सेंध लगाई।" इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने उनको बीच में रोकते हुए कहा, "जैसे ही मुझे इसके बारे में पता चला मैंने सुरक्षा निदेशक को फोन किया। मैंने अपडेट मांगा। जो अपडेट मिला, वह मैंने सदन के साथ साझा किया। यह चिंता का विषय है लेकिन हमें विवरण की प्रतीक्षा करनी चाहिए।"
सुनिए, सदन में क्या बोले मल्लिकार्जुन खड़गे
क्या हुआ था संसद में?
लोकसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान 2 युवक बुधवार को दर्शक दीर्घा से अचानक सदन में कूद गए और बेंच पर कूदते हुए गैस कनस्तर से पीले रंग की गैस उड़ा दी। तभी सांसदों ने मिलकर दोनों को पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले किया। इसमें एक युवक का नाम सागर शुक्ला है, जिसके पास से कर्नाटक के मैसूर से भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा का अनुमति पास मिला है। संसद के बाहर से 2 अन्य गिरफ्तार हुए हैं।