
राज्यसभा सभापति धनखड़ ने TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन को निलंबित किया, जानें मामला
क्या है खबर?
राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद डेरेक ओ ब्रायन को अव्यवस्थित आचरण के लिए पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया।
सभापति ने अव्यवस्थित आचरण के लिए ब्रायन को आदेश देते हुए कहा, "डेरेक ओ ब्रायन को तुरंत सदन छोड़ने के लिए नामित किया गया है। ब्रायन का कहना है कि वह सभापति की अवहेलना करेंगे और नियमों का सम्मान नहीं करेंगे। यह एक गंभीर कदाचार है। यह एक शर्मनाक घटना है।"
हंगामा
ब्रायन क्यों हंगामा कर रहे थे?
ब्रायन लोकसभा की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे थे। उनके साथ अन्य विपक्षी दलों के नेताओं की मांग है कि गृह मंत्री अमित शाह बुधवार की घटना को लेकर सदन में उपस्थित हों और अपना बयान दें।
इसको लेकर संसद में काफी हंगामा हुआ, जिसे देखते हुए राज्यसभा को 12ः00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब यह फिर शुरू हो गई है।
दूसरी तरफ लोकसभा 2ः00 बजे तक स्थगित है।
घटना
क्या है मामला?
बुधवार को शून्य काल के दौरान 2 युवक अचानक से दर्शक दीर्घा से लोकसभा में कूद गए और बेंचों पर कूदते हुए गैस कनस्तर से पीले रंग की गैस उड़ा दी।
सांसदों ने मिलकर दोनों को पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया। संसद के बाहर भी एक महिला और युवक पीले रंग का धुआं उड़ाते गिरफ्तार किए गए।
एक अन्य आरोपी विशाल शर्मा भी गिरफ्तार है, वहीं ललित फरार है। मामले में 8 सुरक्षाकर्मी निलंबित किए गए हैं।