बजट सत्र में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष तैयार, बेरोजगारी समेत उठाएगा ये मुद्दे
क्या है खबर?
संसद के बजट सत्र की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है। इसमें मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करेगी। इस दौरान 6 विधेयक भी पेश किए जाएंगे।
लोकसभा चुनावों में भाजपा को मिली कम सीटें और पिछले सत्र में विपक्ष के हमलावर रुख को देखते हुए आसार हैं कि बजट सत्र में भी खूब हंगामा हो सकता है।
आइए जानते हैं विपक्ष किन मुद्दों को उठा सकता है।
मुद्दे
इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष
विपक्ष महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक असामनता, NEET परीक्षा विवाद, मणिपुर हिंसा और आए दिन हो रहे रेल हादसों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है।
मणिपुर मुद्दे पर संसद में पहले भी खूब हंगामा हुआ है। इसी महीने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मणिपुर का दौरा किया था।
इसके बाद उन्होंने कहा था कि वे इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे। सत्र में ये तमाम मुद्दे सरकार के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं।
जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों पर भी हंगामे के आसार
केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने के बाद आतंकी हमलों में कमी आने का दावा करती है। हालांकि, पिछले कुछ महीनों में जम्मू में आतंकी हमले बढ़े हैं।
जब नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे थे, उसी दिन रियासी में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों की बस को निशाना बनाया था।
7 जुलाई से अब तक जम्मू में 4 बड़े आतंकी हमले हो चुके हैं। ऐसे में विपक्ष के लिए ये बड़ा मुद्दा होगा।
सरकार
सरकार की क्या है तैयारी?
18वीं लोकसभा के पहले सत्र में संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के रवैये को देखते हुए सरकार को इस सत्र में भी हंगामे का अंदाजा है।
ऐसे में सरकार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की अलग-अलग पार्टियों को साथ लाकर विश्वास में लाने की कोशिश कर रही है।
आज (21 जुलाई) को सर्वदलीय बैठक भी हुई है। माना जा रहा है कि इसमें भी सरकार सभी पार्टियों से संसद को सुचारु तरीके से चलाने की अपील कर सकती है।
विधेयक
सरकार पेश कर सकती है 6 विधेयक
बजट सत्र में सरकार 6 विधेयक पेश कर सकती है। इनमें आपदा प्रबंधन विधेयक, वित्त विधेयक, बॉयलर विधेयक, भारतीय वायुयान विधेयक, कॉफी (संवर्धन और विकास) विधेयक और रबर (संवर्धन और विकास) विधेयक शामिल है।
भारतीय वायुयान विधेयक विमान अधिनियम 1934 की जगह लेगा। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर का बजट भी पारित किया जाएगा।
सरकार के पास लोकसभा में बहुमत है, लेकिन राज्यसभा में उसे कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
बजट सत्र
22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा बजट सत्र
संसद का बजट सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान 22 जुलाई को आर्थिक सर्वेक्षण और 23 जुलाई को बजट पेश किया जाएगा।
यह बजट पेश करने के साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा।
वह लगातार 7 केंद्रीय बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी। इस मामले में वह मोरारजी देसाई को पीछे छोड़ेंगी, जिन्होंने लगातार लगातार 6 बजट पेश किए थे।