NEET पेपर लीक मामला: तेजस्वी यादव के निजी सचिव से पूछताछ करेगी आर्थिक अपराध इकाई
राष्ट्रीय प्रवेश-सह पात्रता परीक्षा (NEET) के पेपर लीक मामले में बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निजी सचिव (PS) प्रीतम कुमार से पूछताछ करेगी। आज तक के मुताबिक, जांच एजेंसी प्रतीम कुमार से पेपर लीक करने के आरोपी के लिए गेस्ट हाउस बुक करने के मामले में पूछताछ करेगी। जांच एजेंसी प्रीतम से पूछकर यह जानने की कोशिश करेगी कि उनके और पेपर लीक के कथित सरगना सिकंदर कुमार से क्या कनेक्शन है।
EOU की टीम पटना से दिल्ली पहुंची
बिहार में अपनी जांच आगे बढ़ाने के साथ ही EOU की टीम राजधानी पटना से दिल्ली पहुंची है। जांच एजेंसी यहां शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के सामने पेपर लीक से जुड़े तथ्य रखेगी। दूसरी तरफ EOU के जांच करने के तरीके से बिहार सरकार काफी नाराज है। जांच एजेंसी ने पेपर लीक से जुड़े मामले में कई अभ्यर्थियों को पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया था। बताया जा रहा है कि अब टीम अभ्यर्थी के घर जाकर पूछताछ करेगी।
पेपर लीक मामले में क्यों जुड़ा तेजस्वी यादव के निजी सचिव का नाम
पेपर लीक मामले में गिरफ्तार समस्तीपुर के अभ्यर्थी अनुराग यादव ने पुलिस को बताया कि उसके फूफा सिंकदर कुमार यादवेंदु ने उसके लिए NEET प्रश्न पत्र का इंतजाम किया था। सिकंदर दानापुर नगर परिषद में जूनियर इंजीनियर हैं। आरोप है कि उन्होंने यादव को कोटा से सेटिंग की जानकारी देकर बुलाया। इसके बाद निजी सचिव प्रीतम ने पटना गेस्ट हाउस में फोन कर सिकंदर के लिए कमरा बुक करने को कहा, जहां यादव, उनकी मां और अन्य साथी ठहरे थे।