Page Loader
जम्मू-कश्मीर: तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले की जांच करेगी NIA, आतंकवादियों की तलाश जारी
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की जांच करेगी NIA (तस्वीर: एक्स/@FatimaDar_jk)

जम्मू-कश्मीर: तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले की जांच करेगी NIA, आतंकवादियों की तलाश जारी

लेखन गजेंद्र
Jun 10, 2024
10:43 am

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के रियासी में रविवार तीर्थयात्रियों की बस पर हुए घातक आतंकी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी। इंडिया टुडे के मुताबिक, गृह मंत्रालय की ओर से इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा आतंकियों की तलाशी के लिए व्यापक अभियान चलाया गया है। इसके अलावा इलाके की सुरक्षा बढ़ी दी गई है। घटना की जांच में फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की एक टीम भी शामिल हो गई है।

आतंकी हमला

हमले में शामिल थे 2 से 3 आतंकी

रिपोर्ट के मुताबिक, तीर्थयात्रियों की बस को निशाना बनाने में 2 से 3 आतंकी शामिल थे। इन्हीं आतंकवादियों के समूह ने पिछले दिनों राजौरी और पुंछ में हमला किया था। आतंकियों की तलाश के लिए घने जंगलों में फौज उतारी गई है। उनकी खोज में ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आतंकी रियासी से भाग गए हैं। अभियान में पुलिस, भारतीय सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान शामिल हैं।

घटना

10 श्रद्धालुओं की हुई है मौत

रविवार को जब दिल्ली में नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था, तब रियासी में शिवखोड़ी गुफा तीर्थ स्थल पर श्रद्धालुओं को ले जा रही एक बस पर संदिग्ध आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिससे बस खाई में गिर गई। घटना के समय बस शिवखोड़ी से वापस कटरा के आधार शिविर में लौट रही थी। घटना में 10 लोगों की मौत हो गई। खाई में गिरने के बावजूद आतंकवादियों ने गोलीबारी जारी रखी।