लोकसभा का संसदीय सत्र 18 या 19 जून से शुरू होने की संभावना
क्या है खबर?
लोकसभा चुनाव के बाद नई सरकार का गठन हो चुका है। भाजपा के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली है।
इस बीच सोमवार को जानकारी सामने आई है कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 18 या 19 जून से शुरू हो सकता है। पहले सत्र की शुरूआत नवनिर्वाचित सांसदों के शपथ ग्रहण के साथ शुरू होगी।
इसके बाद सांसदों की ओर से लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।
संसद
लोकसभा अध्यक्ष पद को लेकर सामने आ रहीं कई खबरें
नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। उनके साथ 71 सदस्यीय मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी शपथ ली। हालांकि, अभी मंत्रालयों का बंटवारा नहीं हुआ है।
NDA सरकार में मंत्रालय के बंटवारे को लेकर अलग-अलग तरह की खबरें चल रही हैं, जिसमें लोकसभा अध्यक्ष पद को लेकर कयासों का बाजार गर्म है।
चर्चा है कि पद को लेकर तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और भाजपा के बीच आम सहमति बनना बाकी है।
शपथ
71 मंत्रियों को मिली है जगह
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नई कैबिनेट में 30 मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री समेत कुल 71 सांसदों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है।
इसमें गुजरात से 6, महाराष्ट्र से 6, उत्तर प्रदेश से 9, ओडिशा से 3, बिहार से 8, कर्नाटक से 5, मध्य प्रदेश से 4, जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश से 1-1, राजस्थान से 4, हरियाणा से 3 सांसदों को मौका मिला है।
16 पूर्व मंत्री कैबिनेट में शामिल नहीं हैं।