Page Loader
प्रधानमंत्री मोदी बोले- वैश्विक अस्थिरता के बीच पूरी दुनिया की भारत के बजट पर नजर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र शुरू होने से पहले पत्रकारों को संबोधित किया (तस्वीर: ट्विटर/@narendramodi)

प्रधानमंत्री मोदी बोले- वैश्विक अस्थिरता के बीच पूरी दुनिया की भारत के बजट पर नजर

लेखन गजेंद्र
Jan 31, 2023
12:19 pm

क्या है खबर?

संसद शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आम बजट 2023 को उम्मीदों का बजट बताया। उन्होंने कहा कि भारत के इस बजट को न केवल भारत, बल्कि विश्व भी ध्यान से देख रहा है। उन्होंने कहा कि अस्थिर वैश्विक आर्थिक स्थिति के बीच बजट आम नागरिकों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेगा। मोदी ने संसद परिसर में पत्रकारों को संबोधित कर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पहले अभिभाषण को संविधान का गौरव बताया।

संबोधन

तकरार के साथ तकरीर भी जरूरी- मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि NDA सरकार का एक ही विचार रहा है, जिसमें 'सबसे पहले देश, सबसे पहले देशवासी' की भावना को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बजट में तकरार भी रहेगी, लेकिन तकरीर भी होनी चाहिए। उन्होंने विपक्ष के नेताओं से कहा, "मुझे विश्वास है कि विपक्ष के साथी तैयारी के साथ बारीकी से अध्ययन करके सदन में अपनी बात रखेंगे। सदन अच्छी तरह से चर्चा करके अमृत निकालेगा।"