NEET परीक्षा केंद्रों में बदहाली; CCTV कैमरे बंद, भगवान भरोसे स्ट्रॉन्ग रूम
राष्ट्रीय प्रवेश सह-पात्रता परीक्षा (NEET) के पेपर लीक को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मामले की जांच और दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शने की बात कही है। इस बीच NEET के परीक्षा केंद्रों की समीक्षा में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पता चला है कि परीक्षा केंद्रों पर न तो CCTV कैमरे लगे थे और न ही पेपर रखे जाने वाले स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के इंतजाम थे।
186 परीक्षा केंद्रों पर नहीं थे कैमरे
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, एक एजेंसी ने NEET के 399 परीक्षा केंद्रों की समीक्षा की है, जिसमें कई खुलासे हुए हैं। 399 में से 186 परीक्षा केंद्र पर नियमानुसार CCTV कैमरे भी नहीं लगे थे। नियमों के मुताबिक, परीक्षा केंद्र पर 2 कैमरे लगे होने चाहिए। इन कैमरों से लाइव फुटेज राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के दिल्ली स्थित मुख्यालय को भेजा जाता है, जहां विशेषज्ञों की एक टीम इन पर नजर रखती है।
68 केंद्रों के स्ट्रॉन्ग रूम में नहीं था गार्ड
समीक्षा में सामने आया है कि 399 परीक्षा केंद्रों में से 68 के स्ट्रॉन्ग रूम में गार्ड को तैनात नहीं किया गया था। नियम के अनुसार, प्रश्नपत्रों के वितरित किए जाने तक स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा गार्ड द्वारा की जानी चाहिए थी। यह समीक्षा एक एजेंसी ने परीक्षा वाले दिन ही की थी। इसकी रिपोर्ट 16 जून को पेश की गई। इसका उद्देश्य ये पता लगाना था कि परीक्षा केंद्रों पर जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन हो रहा है या नहीं।
NTA पर उठ रहे सवाल
NEET परीक्षा को लेकर NTA पहले से ही विवादों में है। छात्र NTA पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं। रिपोर्ट सामने आने के बाद NTA पर और सवाल उठने लगे हैं। शिक्षा मंत्री प्रधान ने जानकारी दी है कि NTA की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है, जो NTA के ढांचे, कार्यप्रणाली, परीक्षा की प्रक्रिया, पारदर्शिता और डाटा सिक्योरिटी जैसे मुद्दों पर अपनी सिफारिशें देगी।
शिक्षा मंत्री बोले- हमारे लिए छात्र सबसे अहम
NEET मामले पर प्रधान ने कहा कि किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, "किसी भी गुनाहगार को हम छोड़ेंगे नहीं, चाहे किसी भी स्तर का है। हम बिहार सरकार के साथ भी लगातार चर्चा में हैं और पुख्ता जानकारी सामने आने पर जरूर कार्रवाई करेंगे। लाखों विद्यार्थी जो परीक्षा में पास हुए हैं, उनके भी हितों का हमें ध्यान रखना है। किसी भी गुनहगार को नहीं छोड़ेंगे।"
NEET को लेकर क्या है विवाद?
NEET UG परीक्षा का आयोजन 5 मई को देशभर के 571 और विदेश के 14 शहरों में किया गया था। उस दौरान 8 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए थे। उसके बाद पेपर लीक को लेकर हंगामा हुआ था, लेकिन NTA ने उसे लीक नहीं माना था। इसके बाद जब परिणाम जारी हुआ तो उसमें रिकॉर्ड 67 उम्मीदवारों ने ऑल इंडिया रैंकिंग (AIR-1) हासिल की थी। सभी के 720 में से 720 अंक आए थे। इस पर भी खूब हंगामा हुआ था।