Page Loader
कर्नाटक बजट: कांग्रेस की चुनावी गारंटियों पर सालाना 52,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे
सिद्धारमैया ने पेश किया कर्नाटक का बजट (तस्वीर: ट्विटर/@CMofKarnataka)

कर्नाटक बजट: कांग्रेस की चुनावी गारंटियों पर सालाना 52,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे

लेखन गजेंद्र
Jul 07, 2023
04:06 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को विधानसभा में अपना 14वां बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि कांग्रेस की 5 चुनाव गारंटियों को पूरा करने के लिए सालाना 52,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे। कांग्रेस सरकार ने 2023-2024 वित्तीय वर्ष के लिए 3.27 लाख करोड़ रुपये से अधिक के परिव्यय वाला बजट पेश किया। सिद्धारमैया ने कहा कि सरकार प्रत्येक घर को गारंटी के जरिए 4,000 से 5,000 रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

बजट

शराब पर उत्पाद शुल्क 20 प्रतिशत बढ़ाया

सिद्धारमैया सरकार ने 18 स्लैब में भारत में निर्मित विदेशी शराब पर उत्पाद शुल्क में 20 प्रतिशत की और बीयर पर 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की। साथ ही गरीबों की इंदिरा कैंटीन के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया। सिद्धारमैया ने चुनावी वादे के अनुसार कानून-व्यवस्था पर कहा कि नैतिक पुलिसिंग के नाम पर लोगों को परेशान करने, सोशल मीडिया से फर्जी खबरें फैलाने और सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।