उत्तर प्रदेश: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भोले बाबा पर निशाना, बोलीं- ऐसे लोगों को सजा हो
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 123 लोगों की मौत पर भोले बाबा उर्फ साकार नारायण हरि पर निशाना साधा। उन्होंने एक कार्यक्रम में बिना उनका नाम लिए कहा, "यहां जो घटना हुई, उसमें जान गंवाने वालों को मैं श्रद्धांजलि देती हूं, लेकिन इसके साथ-साथ हम जब शिक्षा का कार्य करते हैं तो मेरा मानना है कि हम ऐसी बातें लोगों के सामने न करें, जिसकी वजह से ऐसा हादसा हो।"
आगे क्या बोलीं राज्यपाल पटेल?
राज्यपाल पटेल ने आगे कहा, "हम भगवान तो हैं नहीं और भगवान ने हम सब का सृजन किया है...जब कोई ये बोलता है कि मेरी चरणरज ले लो, माथे लगाओ तो आपका सब दुख दर्द दूर हो जाएगा। क्या होता है? नहीं होता है। अंधश्रद्धा बढ़ाना और ऐसी-ऐसी बातें लोगों के सामने करना भी एक गुनाह है और गुनाह के तहत उसको भी सजा होनी चाहिए।" राज्यपाल हाथरस में रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल हुई थीं।
सुनिए, क्या बोलीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
क्या है हाथरस की घटना, जिसका राज्यपाल ने किया जिक्र?
2 जुलाई को हाथरस के सिकंदराराऊ में भोले बाबा के सत्संग के समापन पर बाहर निकलते समय भगदड़ मच गई। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, सत्संग के बाद श्रद्धालु बाबा के काफिले के पीछे उनके चरणों की धूल लेने के लिए दौड़े। इस दौरान आयोजकों की लापरवाही से भगदड़ मची और कुचलने से 123 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के लिए हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में टीम गठित की है।