Page Loader
ट्रंप के दावे पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री को घेरा, कहा- सिंदूर के साथ सौदा संभव नहीं
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर घेरा

ट्रंप के दावे पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री को घेरा, कहा- सिंदूर के साथ सौदा संभव नहीं

लेखन गजेंद्र
May 13, 2025
11:39 am

क्या है खबर?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन से पहले यह बयान देकर हड़कंप मचा दिया कि उन्होंने व्यापार का वादा करते भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाया है। इसको लेकर कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी पर हावी और जवाब मांग रही है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा और महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने इसको लेकर बयान दिया है। पवन खेड़ा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में सिंदूर के साथ सौदा संभव नहीं।

बयान

पवन खेड़ा ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी ने नहीं दिया करारा जवाब

खेड़ा ने एक्स पर वीडियो जारी कर कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के बयान से पहले ट्रंप का भी बयान सुना, जो काफी व्यथित करने वाला था, इसने सभी को चौंका दिया। भारतीय संस्कृति में सिंदूर का सौदा कभी संभव नहीं। ट्रंप ने कहा था कि व्यापार को हथियार बनाकर उन्होंने हमसे ऑपरेशन सिंदूर रुकवाया। हम उम्मीद कर रहे थे प्रधानंमंत्री इसका करारा जवाब देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ट्रंप ने कश्मीर में मध्यस्थता की बात कही थी, जो स्वीकार नहीं।"

बयान

जयराम रमेश ने कहा- ट्रंप की घोषणा की सच्चाई बताएं प्रधानमंत्री

जयराम रमेश ने कहा, "कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन किया था। प्रधानमंत्री के संबोधन के पहले ही ट्रंप ने घोषणा कर दी कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवा दिया। इस पर प्रधानमंत्री ने कुछ कहा नहीं। प्रधानमंत्री को कई सवालों का जवाब देना है। पिछले 2 हफ्तों में 2 सर्वदलीय बैठक हुई है, प्रधानमंत्री मौजूद नहीं थे। हम मांग करते हैं कि सभी विपक्षी नेताओं को प्रधानमंत्री विश्वास में लें। बार-बार राष्ट्रपति ट्रंप की सच्चाई क्या है?"

बयान

ट्रंप ने क्या कहा था?

ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में भारत-पाकिस्तान युद्ध रोकने का श्रेय लेते हुए कहा था कि उन्होंने दोनों देशों के साथ व्यापार का वादा करके युद्ध रुकवाया है। उन्होंने कहा था कि शनिवार को उनके प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल युद्धविराम कराने में मदद की क्योंकि दोनों देशों के पास बहुत परमाणु हथियार हैं। उन्होंने दावा कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के साथ काफी व्यापार करने का वादा किया, जिसके बाद दोनों राजी हुए।

ट्विटर पोस्ट

जयराम रमेश का बयान

ट्विटर पोस्ट

पवन खेड़ा की प्रतिक्रिया