
ट्रंप के टैरिफ युद्ध से अमेरिकी केंद्रीय बैंक चिंतित, रोजगार और महंगाई नियंत्रण में संकट बताया
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने से छिड़े व्यापार युद्ध से अमेरिकी केंद्रीय बैंक भी चिंतित है। उसने रोजगार और महंगाई नियंत्रण को लेकर चिंता जताई है।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व, जिसे फेड भी कहते हैं, उसके अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने बुधवार को उच्च मुद्रास्फीति की चेतावनी दी और कहा कि ट्रंप प्रशासन के नीतिगत परिवर्तनों ने फेड को अज्ञात क्षेत्र में डाल दिया है।
बता दें, फेड को रोजगार बढ़ाने और महंगाई नियंत्रण का जिम्मा सौंपा गया है।
टैरिफ
टैरिफ को लेकर पॉवेल ने क्या कहा?
पॉवेल ने कहा कि ट्रंप प्रशासन की ओर से घोषित टैरिफ वृद्धि का स्तर, अनुमान से कही ज्यादा है और इस मामले में बनी अनिश्चितता लंबे समय तक आर्थिक नुकसान पहुंचा सकती है।
उन्होंने कहा कि ये बहुत मौलिक नीतिगत परिवर्तन है और इसके बारे में सोचने का कोई आधुनिक अनुभव नहीं।
पॉवेल ने चेतावनी दी कि ट्रंप के टैरिफ युद्ध से रोजगार और महंगाई नियंत्रण के लक्ष्य को झटका लग सकता है। फिलहाल, अमेरिकी अर्थव्यवस्था अच्छी स्थिति में है।
महंगाई
अमेरिका में बढ़ सकती है महंगाई
पॉवेल ने कहा कि ज्यादा अनिश्चितता के समय में बाजार भी डगमगा जाएगा और मंदी की संभावना बन सकती है।
उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका में टैरिफ लागू होने के बाद उसका कुछ हिस्सा जनता द्वारा चुकाया जाएगा, जिससे महंगाई बढ़ने की भी संभावना है।
बता दें, ट्रंप के पारस्परिक टैरिफ लागू करते ही अमेरिकी शेयर बाजार संकट में आ गए थे और खूब गिरे। टैरिफ पर 90 दिन की अस्थायी रोक लगाने के बाद बाजार थोड़ा सुधरा।